
Vikram Vedha Movie Review In Hindi : विक्रम वेधा बॉलीवुड की एक ऐसी रीमेक फिल्म होने वाली है जो पहले से ही ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। यह फिल्म 2017 में आयी same name की फिल्म Vikarm Vedha की remake है जिसे उसी फिल्म के डायरेक्टर ने बनाया है। इस फिल्म को 30 सितम्बर 2022 को रिलीज़ किया जाना है।
फिल्म के ट्रेलर को देख कर सब इतने खुश है की इस फिल्म को पहले ही ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया है। यह फिल्म बोहत ही एक्शन से भरपूर होने वाली है। इस फिल्म को 175 करोड़ के बजट पे बनाया गया है, जबकि साउथ की फिल्म vikram vedha को 60 करोड़ के बजट में बनाया गया था।
Contents In Shorts
Vikram Vedha Cast Details
Hrithik Roshan | Vedha |
Saif Ali Khan | Vikram |
Radhika Apte | Vikram's wife |
Rohit Saraf | Vedha's brother |
Yogita Bihani | Chanda |
Sharib Hashmi | Babloo |
Satyadeep Mishra |
Vikram Vedha Movie Details
Directed By | Pushkar–Gayathri |
Written by | Pushkar–Gayathri |
Based on | Vikram Vedha (Tamil) by Pushkar–Gayathri |
Produced by | S. Sashikanth Chakravarthy Ramachandra Vivek Agrawal Bhushan Kumar |
Starring | Hrithik Roshan Saif Ali Khan Radhika Apte Rohit Saraf |
Production companies | YNOT Studios Friday Filmworks Reliance Entertainment T-Series Films Jio Studios |
Release date | 30 September 2022 |
Budget | 170 Crore |
Running time | 156 minutes |
Country | India |
Vikram Vedha Movie Review In Hindi
Vikram Vedha Movie Review In Hindi: Vikram Vedha एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे साउथ इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर Pushkar–Gayathri के द्वारा डायरेक्ट किया गया है । इस फिल्म को वर्ल्ड वाइड 30 september 2022 को रिलीज़ किया जाना है ।
इस फिल्म में हम पहली बार Hrithik Roshan को विलेन के करैक्टर में देखेंगे । इस फिल्म में Saif Ali Khan को पुलिस के करैक्टर में देखा जा सकता है ।
Hrithik Roshan के villen के करैक्टर को देख कर ऑडियंस socked है, उनका look , उनका atitute , उनके बोलने का तरीका इस फिल्म में बोहत ही अलग है । Hrithik Roshan की पिछली फिल्म जो की तीन साल पहले आयी थी War के बाद ये पहली फिल्म है ।
इस फिल्म में Hrithik Roshan ने उत्तरप्रदेश के डॉन का करैक्टर प्ले किया है जो अपनी पाचन बनांने के लिए कितने सारे डॉन को मौत के घाट उतार देता है । उसका गुंडा गर्दी को कम करने के लिए Saif Ali Khan जो की इस फिल्म पुलिस का करैक्टर प्ले कर रहे है आगे आते है ।
दोनों के बिच के फाइट सीन को देखने के लिए ऑडियंस पागल हुई परी है । दोनों के फाइट सीन को दिखाने के लिए बेहतरीन एक्शन कोरिओग्राफ किया गया है ।
इस फिल्म में Radhika Apte को Saif Ali Khan के वाइफ के रोल में देखा जा सकता है ।
इस फिल्म को बेहतरीन स्क्रीनप्ले, बेहतरीन डायरेक्शन, बेहतरीन डायलाग और बोहत ही बड़े बजट पे बनाया जा रहा है ।
Vikram Vedha Trailer Video
Vikram Vedha All Songs Download
Vikram Vedha Movie Download
Vikram Vedha Movie Download एक बेहतरीन फिल्म निकल के आयी है । इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक के द्वारा बोहत ही अच्छे रिव्यु मिले है । इस फिल्म में Hrithik Roshan और Saif Ali Khan के एक्शन्स को देख के ऑडियंस पागल हो रहे है ।
इस फिल्म में Hrithik Roshan ने Vedha के करैक्टर को बोहत ही अच्छी तरह से निभाया । इस फिल्म की कहानी के बेस को Vikram Betal के कहानी को देख के रखा गया है । इस कहानी के बेस को एक डार्क और लाइट टोन में रखा गया है ।
Vikram Vedha Movie Download : हम इस आर्टिकल में इस फिल्म को फ्री में ऑनलाइन देखने और डाउनलोड करने का सोर्स बताएंगे । हलाकि हम डाउनलोड करने का लिंक प्रोवाइड नहीं करेंगे । क्युकी हमारी साइट किसी भी तरह की फिल्म को डाउनलोड करने का परमिशन आपको नहीं देता है और हम इस तरह की किसी भी चीज़ो को प्रोवाइड नहीं करते है ।
कॉपीराइट एक्ट के तहत किसी भी फिल्म को ऑनलाइन देखना और डाउनलोड करना एक कानूनन जुर्म है और इसके तहत फिल्म अपलोड करने वाले और डाउनलोड करने वालों को सजा हो सकती है ।