33 Unknown Facts You Don’t Know About Vidyut Jammwal – Hindi

unknow-facts,unknown-facts-about-vidyut-jammwal,Biography,vidyut-jammwal, vidyut-jammwal-age, vidyut-jammwal-girlfriend, vidyuty-jammwal-films,
By Bollywood Hungama, CC BY 3.0, Link

Vidyut Jammwal एक ऐसे हीरो है जो सिर्फ India के नहीं बल्कि World के Best Action Hero में से एक है। पर बॉलीवुड में आज भी उनको इतनी पहचान नहीं मिली जितना वो Desierve करते है पर दूसरी तरह उन्हें International Level पर बोहत Appriciate किया जाता है। 

Vidyut Jammwal अपने काम को ले कर हमेसा Honest रहे है और अगर देखा जाए तो हमारे बॉलीवुड में उनके level का कोई भी action hero नहीं है। 

इस article में हम आपको Vidyut Jammwal से जुड़ी 33 ऐसे facts को बताएँगे जो सायद आप नहीं जानते हो। 

1. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

Vidyut Jammwal का जन्म कानपुर में हुआ था पर Originally वो जम्मू से belong करते है। उनके पिता एक Army Officer थे जिस वजह से Vidyut Jammwal इंडिया के छोटे बड़े शहरों में रह चुके है। Vidyut Jammwal स्कूल में थे जब उनके पिता का देहांत हुआ था और तब से ही वो अपने family responsiblity को लेकर काफी serious रहे है। 

2. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

Vidyut Jammwal ने अपना Debute Force फिल्म से किया था जिसमे वो विलेन का रोले करते है। इस रोले के लिए 500 लोगो  audition लिया गया था जिसके बाद Vidyut Jammwal को Final किया गया। Force एक Trend Satting फिल्म थी जिसने Action Film को बॉलीवुड में एक अलग ही रूप दे दिया था। हम सभी ने ही ऐसी फिल्म देखि है जिसमे हीरो को सबसे ज्यादा Screen Time दिया जाता है, पर Force में विलेन का रोले भी एक अलग तरीके से दिखाया गया था। जब फिल्म रिलीज़ हो रही थी तब John Abrahim से ज्यादा Vidyut Jammwal को ले कर उम्मीद बानी हुई थी  क्युकी उस समय तक Vidyut Jammwal जैसे good looking actor कभी विलेन का रोले नहीं किया करते थे।  

3. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

Force में अपनी strong performance के लिए Vidyut Jammwal को Film Fair और IIFA दोनों में Best Male Debue का अवॉर्ड दिया गया था। आप जानते ही होंगे ज्यादातर Debue Award Star Kids को ही दिया जाता है, पर उस साल Thankfully किसी Star Kids को Nominate ही नहीं किया गया था। सामानयतः Debutant Award Negative Role के लिए नहीं दिया जाता था पर Vidyut Jammwal ने जब सभी अवार्ड अपने नाम किये तब Industry में Negative Role के लिए Award दिया जाने लगा। 

4. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

Vidyut Jammwal Antenio Bederes के फैन है और उन्हें Desperado फिल्म काफी पसंद है। Vidyut Jammwal ने कहा की Desperado फिल्म में जिस तरह का Gun Fight scene दिखाया गया है, वो वैसा ही कुछ अपने फिल्म्स में करना चाहते है। 

5. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

एक आर्मी फॅमिली बैकग्राउंड होने के वजह से बचपन से ही Vidyut Jammwal को बोला जाता था, की बड़े होकर Army में जाएंगे नहीं तो Engineering की तैयारी करेंगे पर Vidyut Jammwal का सारा Intrest martial arts में था। जैसे  ही Vidyut Jammwal बड़े हुए, तब उनकी माता उनको मॉडलिंग करने के लिए बोला करती थी क्युकी वो खुद मिस जम्मू और कश्मीर रह चुकी थी और वो चाहती थी की Vidyut Jammwal भी Modeling को एक चांस दे। Vidyut Jammwal अपनी माता को सब से बड़ी मोटिवेशन मानते है क्युकी बचपन से उन्होंने ही Vidyut Jammwal के हर पैशन सपोर्ट किया है। 

6. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

Kalaripayattu जिसे की Indian Form Of Martial Arts भी कहा जाता है, Vidyut Jammwal उसे तीन साल की उम्र से सीखते आ रहे है। Vidyut Jammwal की मदर केरला के आश्रम से जुड़ी  हुई थी जहाँ ये आर्टफॉर्म सिखाई जाती थी।  Vidyut Jammwal ने कहा की मैं बोहत छोटा था और एक छोटे बच्चे को इस तरह से Martial Arts सीखते देखना लोगो के लिए बोहत बड़ी बात थी।  Vidyut Jammwal ने आगे जा कर इस फॉर्म को इस तरह सिख लिया था की उन्होंने 25 देशो में इस फॉर्म को Represent भी किया है। Vidyut Jammwal का मानना है  Kalaripayattu से बढ़िया Martial Arts पूरी दुनिया में नहीं है, जो आपको Physically ही नहीं Mentally भी Strong बनती है। 

See also  Emraan Hashmi : 20 Lesser Known Facts - Hindi | Films, Wife, Career,

7. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

फिल्म प्रेम रतन धन पायो में Vidyut Jammwal को Salman khan के भाई का रोल ऑफर किया गया था पर उन्होंने उसे Reject कर दिया।  उस वक्त Vidyut Jammwal Already Commando 2 के लिए Prepare कर रहे थे और वो नहीं चाहते थे की उनके Scadule में कोई भी Problem आए। इस लिए Vidyut Jammwal ने प्रेम रतन धन पायो को Reject कर दिया था। 

8. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

Vidyut Jammwal को हैप्पी नई ईयर फिल्म में Sonu Sood के लिए Approach भी किया गया था पर इस Caracter से वो Satisfy नहीं हो पाए, इस लिए उन्होंने इस फिल्म को reject कर दिया। हमारे Opinion में सायद ये Caracter Vidyut Jammwal पे उतना शूट नहीं करता, क्युकी Vidyut Jammwal की personality बांकी एक्टर को easily छिपा सकती थी। 

9. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

बुलेट राजा की शूटिंग चम्बल में हो रही थी जहाँ Vidyut Jammwal को एक Action Seen Shoot करना था। सीन की location थोड़ी ऊँचाई पर थी, जिसमे Vidyut Jammwal को एक Seen में Stunt Man के साथ लड़ना था। शूटिंग के दौरान वो Stunt Man निचे गिर गया था और उसे बचने के लिए Vidyut Jammwal भी कूद परे।  Vidyut Jammwal की जगह कोई और भी होता तो Ruff जगह पर से पहले दो बार सोचता, क्युकी कोई भी एक्टर अपने  Body और Face पर Injury को ले कर काफी Possessive हो जाते है पर Vidyut Jammwal को उस वक्त सिर्फ उस Stunt Man की चिंता थी। 

10. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

Vidyut Jammwal को जब Force में कास्ट किया तब उनके Screen Test देखने के बाद Producer को लग रहा था की Future में Vidyut Jammwal एक Lead Hero भी बन सकते है। Vidyut Jammwal को कहा गया था अगर वो अपने Caracter के सभी Action Seens खुद करेंगे तो उन्हें आगे की फिल्म्स में Lead के तौर पे कास्ट किया जायेगा। Vidyut jammwal ने इस Opportunity को हाथ से नहीं जाने दिया और Force में सभी Action Seens खुद ही किये। फिर जब फिल्म रिलीज़ हुई तब सभी को उनकी Performance इतनी पसंद आई की बाद में उन्हें Commando फिल्म के लिए भी Sign कर लिया गया। 

11. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

फिल्म commando Vidyut Jammwal के लिए कई मायनो में उनके लिए स्पेशल है। क्युकी उनकी ये फिल्म पहली solo lead फिल्म थी और साथ ही साथ फिल्म से Vidyut Jammwal का emaotional connection भी जुड़ा था। Vidyut Jammwal ने बताया की “मेरे father की wish थी की मैं Army join करू पर मैं वो कभी नहीं कर पाया, इसलिए जब मुझे commando फिल्म ऑफर की गयी तब वो मेरे और मेरे फॅमिली के लिए प्राउड मूवमेंट थी  ” | 

12. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

Commando हलाकि उतनी बड़ी हीट फिल्म नहीं थी, जहा फिल्म ने 21 करोड़ का lifetime बिज़नेस किया था। पर अगर देखा जाये तो उस वक्त comedy और romantic फिल्म्स का ही trend था और एक outsider actor के साथ कोई भी एक्शन फिल्म नहीं बनता था। Commando T.V पर आने के बाद ज्यादा popular हुई थी जिसको देखते हुए फिल्म का sequel भी प्लान किया गया Vidyut Jammwal ने भी एक इंटरव्यू में बताया की “Commando फिल्म देखने के बाद कई Youngsters ने Army join किया जो की as an actor मेरी बोहत बड़ी Achievement थी”। 

13. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

Akshay Kumar की Holiday आप सभी ने देखि होगी और बोहत लोगो को इसके ओरिजिनल फिल्म Thuppakki के बारे में भी होगा पर सायद काफी लोग ये नहीं जानते Thuppakki में Vidyut Jammwal ने विलेन का किरदार निभाया था। इसके लिए उन्हें South Indian International Movie Award में Best Actor In Negative रोले के लिए अवॉर्ड मिला था। 

14. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

TheRichest.com वेबसाइट जो अपने वर्ल्ड लिस्टिंग को ले कर काफी फेमस मानी जाती है, उसके Vidyut Jammwal को “10 People you Never Mess With ” की category में रखा गया था। Vidyut Jammwal की Skills और Action Seens को  देख कर ये बिलकुल साफ जाहिर होता है की किसी को Vidyut Jammwal से पंगा लेना चाहिए। 

15. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

Vidyut Jammwal से Tiger Shroff  के Compression में काफी questions पूछे जाते है , जैसे की रिसेंटली (2020) में ही उनसे पूछा गया – जिस तरह से Tiger Shroff ने martial arts की अकेडमी खोलने की annauncement की है , क्या आप भी भविष्य में ऐसा कुछ करना चाहेंगे ? Vidyut Jammwal ने इसका जवाब देते हुए कहा की ” मैं अपनी knowledge को commercialize कर के लोगो को नहीं देना चाहता हूँ। मुझे लोगो में knowledge शेयर करना पसंद है और अगर इस से किसी का बेनिफिट हो जाये तो मेरे लिए वही बोहत है”। Vidyut Jammwal आज भी Instagram और यूट्यूब पर लोगो के हेल्थ questions को solve करते नज़र आते है जहाँ वो 30000 से ज्यादा लोगो की मदद कर चुके है। 

16. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

View this post on Instagram

Trailer link in Bio

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal) on

 

Dil Bechara का जब trailer रिलीज़ किया गया था, तब Vidyut Jammwal ने इसके सपोर्ट में वीडियो बनायीं थी जहाँ उन्होंने अपने fans को इस फिल्म को देखने के लिए request किया था। जब Vidyut Jammwal से एक इंटरव्यू में पूछा गया की – वो Shusant Singh Rajput के फिल्म को इतना personally होकर प्रमोट क्यों कर रहे है ? तब Vidyut Jammwal ने एक बोहत ही heart warming बात कही थी “उन्होंने कहा की अगर दो भइओ में से एक भाई कही चला जाये तो उसका काम दूसरा भाई करता है। Dil Bechara को मैं अपनी फिल्म की तौर पर प्रमोट कर रहा हूँ और हम सब को दिखाना चाहिए Sushant Singh Rajput कितना बारे स्टार था”।  

17. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

फिल्म Jungelee के शूटिंग के दौरान Vidyut Jammwal एक एक्शन सीन्स करते हुए Injured हो जाते है, जहाँ उनका सर एक Iron Rod पर लग जाता है। किसी को भी Head Injure होना काफी Serious प्रॉब्लम हो सकती है और इसको heal होने में काफी समय भी लग सकता है, पर Vidyut Jammwal के लिए ये सीन करना काफी जरुरी था इसलिए जैसे ही उनका खून बहना बंद हुआ, तो वैसे ही उस सीन को पूरा करने के लिए सेट पर वापस चले जाते है। 

18. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

Commando 2 के भी शूटिंग के दौरान Vidyut जममवाल काफी Injured हो गए थे और उनको serious injury हो गयी थी जिसके बाद उनका चलना तक भी मुश्किल हो गया था। Vidyut Jammwal की जगह कोई और एक्टर होता तो सायद सभी सीन्स के लिए स्टंट डबल का इस्तेमाल करता। जैसे की मेने आपको बताया की Vidyut Jammwal अपने स्टंट सीन के लिए किसी की जान खतरे में नहीं डाल सकते है। Vidyut Jammwal का कहना है अगर आप एक Action Movie बना रहे है जिसमे आप रियल एक्शन दिखा रहे है, तो ऐसी चोटे लगना काफी common बात है। 

19. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

जैसे वर्ल्ड सिनेमा में The Oscars को एक Prestigious Awords के रूप देखा  जाता है वैसे ही Action Movie के लिए Jackie Chan Action Movie Awards same value रखते है। Vidyut Jammwal ने जिस  तरह से Actions Seens फिल्म Jungelee में किया था उसके बारे में इंडियन मीडिया से ज्यादा वेस्टर्न मीडिया में बात की गयी थी और बाद में मूवी को Jackie Chan Action Movie Awards में nominate भी किया गया था। Vidyut Jammwal को फिल्म के लिए Best Actions Sequence Coreography का अवॉर्ड भी मिला था , क्युकी उन्होंने ने ही ये सभी सीन्स coreograph किये थे। Vidyut Jammwal ने एक इंटरव्यू में बताया की ” जब भी मैं कोई एक्शन्स सीन्स करता हूँ तब बॉलीवुड के क्रिटिक मेरी फिल्म्स को ये कह कर रिजेक्ट कर देते है की ऐसे सीन्स तो Jackie Chan पहले ही कर चुके है। 
Jungelee में Vidyut Jammwal के काम को Internationally appreciate किया जा रहा है , तो इससे साफ पता चलता है की उनके एक्शन्स सीन का लेवल बॉलीवुड के क्रिटिक के समझ से बहार है। Vidyut Jammwal फिर भी अपने country और अपने सिनेमा के लिए प्राउड फील करते है और इस अवार्ड को भी वो अपने इंडिया की जीत मानते है। 

20. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

इसमें कोई सक नहीं है की Vidyut Jammwal बोहत ही गुड लुकिंग एक्टर है और उनकी presonality भी दूसरे एक्टर्स से काफी अलग है। Vidyut Jammwal के looks के वजह से उन्हें काफी जगहों पर acknowledge भी किया गया है , जहाँ उन्हें people magazine में sexiest man alive के लिस्ट में शामिल किया गया, इसके अलावा उन्हें तीन साल लगातार most desirable man की category में भी mention किया गया है। 

21. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

Vidyut Jammwal की relationship की बात करे तो अपने करियर के शुरुवात में उन्होंने T.V एक्ट्रेस Mona Singh को डेट किया था और इस relationship लेकर वो मीडिया में भी काफी एक्टिव रहे थे। Vidyut ने एक इंटरव्यू में कहा था ” yes i am in love and it is impossible for a person, like me to not be in love.” फिर 2014 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था उसके बाद से Vidyut Jammwal का किसी के साथ भी Linkup नहीं हुआ है। 

22. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

Vidyut Jammwal को ने हमेशा एक्शन सीन्स में ही देखा है पर बोहत काम लोग जानते है की उनको दो म्यूजिक वीडियो में भी फीचर्ड किया गया है। Gal Ban Gayi सांग में वो Urvashi Rautela के साथ नजर आते है , जिसे Neha Kakkar और Honey Singh ने गया है। इसके आवला Rahat Fathe Ali Khan की ट्रैक Dillagi में Vidyut Jammwal Huma Qureshi के साथ नजर आते है। 

23 . Unknown Facts About Vidyut Jammwal

Sony T.V के Show C.I.D को हम सभी जानते है और पुरे इंडिया में इस Show को बोहत पसंद किया जाता है , पर क्या आपको पता है VIdyut Jammwal भी C.I.D का पार्ट रह चुके है? फिल्म Commando को promote करने के लिए Vidyut Jammwal C.I.D के 938 वे epsiode में नजर आए थे। 

24. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

Vidyut Jammwal की मुलाकात फिल्म डायरेक्टर Tigmanshu Dhulia से एक event के दौरान हुई थी। Vidyut Jammwal को Tigmanshu Dhulia की फिल्म बोहत पसंद आयी थी और उनके बात करने का तरीका उनको बोहत सुलझा हुआ लगता था। Vidyut Jammwal उस वक्त Industry में नए थे और उन्होंने Tigmanshu Dhulia से कहा था ” सर अगर कोई रोले होगा मेरे लिए तो आप जरूर बताना”। फिर जब Tigmanshu Dhulia ने Vidyut Jammwal की फिल्म Commando देखि, जिस तरह  एक्शन्स सीन उन्होंने उस फिल्म में किये थे , उसे देख कर Tigmanshu Dhuliaने Vidyut Jammwal को फिल्म बुलेट राजा में कास्ट करने का मन बना लिया था। 

25. Unknown Facts About Vidyut Jammwal

Tigmanshu Dhulia पहले ही Irfan Khan के साथ Award Winning फिल्म Pan Singh Tomar बना चुके थे , इस लिए फिल्म “Yaara” में भी वो Irfan Khan को ही कास्ट  चाहते थे। Vidyut Jammwal का character पहले Irfan Khan को ही ऑफर किया गया था पर इस character को young age से old age तक दिखाया जाना था, जो Irfan Khan के साथ थोड़ा मुश्किल हो जाता। इसलिये मेकर्स ने decided किया की फिल्म में एक यंग करैक्टर को ही कास्ट किया जायेगा क्युकी उन्हें ओल्ड दिखाना easy रहेगा। जिस वजह से फागुन के रोले के लिए Vidyut Jammwal को कास्ट किया जाता है। 

26. Unknown Facts About Vidyut Jammwal 

आपने देखा होगा हर बैचलर एक्टर से इंटरव्यू में पूछा जाता है की वो किस तरह के गर्लफ्रेंड और lifepartner चाहते है। Vidyut Jammwal को ये सवाल बोहत Illogical लगता है। 
 

27. Unknown Facts About Vidyut Jammwal 

I really enjoyed this chat with @iHaroonRashid ..Great job ..Thank you..#Bekind https://t.co/Zkm4rV0Y1F

— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) September 2, 2020

Disney + Hotstar ने  जब अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने वाले फिल्म को ले कर ऑनलाइन इवेंट किया था तब उसमे Vidyut Jammwal को invite नहीं किया गया था। Vidyut Jammwal ने इसके regarding tweet कर के disappoinment जाहिर की जिसके वजह से ऑडियंस ने उन्हें काफी सपोर्ट किया जिसके बाद Insider V/S Outsider की डिबेट फिर से शुरू हो गयी। Vidyut Jammwal की तरह ही Kunal Khemu को भी इस इवेंट का पार्ट नहीं बनाया गया था जहाँ उन्होंने Tweet में ये लिखा ” इज्जत और प्यार माँगा नहीं जाता कमाया जाता है , कोई ना दे तो उस से हम छोटे नहीं हो जाते बस मैदान खेलने के लिए दे दो छलांग हम भी ऊँची मार सकते है”।
 

28. Unknown Facts About Vidyut Jammwal 

View this post on Instagram

6 sept 2019 Pic / creativity courtesy: JAMWALIONS

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal) on

बोहत काम लोग जानते है Vidyut Jammwal ने Netflix का एक शो भी होस्ट किया है जिसका नाम Ultimate Beastmaster है। इस शो में पुरे वर्ल्ड से कंटेस्टेंट लिए जाते है जहाँ उन्हें कई physical challange पुरे करने परते है। Vidyut Jammwal ने  इस शो में Indian Contestant को represent किया था जहाँ वो actress Sarah-Jane Dias
के साथ शो होस्ट करते नज़र आते है। 

29. Unknown Facts About Vidyut Jammwal 

Vidyut Jammwal ने अपने करियर में सिर्फ एक ही स्पेशल अप्प्रैन्स किया है जिसका नाम है  stanley ka dabba , इस  फिल्म में Vidyut Jammwal ने Divya Dutta के Pheonse का रोले किया था। 

30. Unknown Facts About Vidyut Jammwal 

जैसे की आप सब को पता है की कुछ टाइम से Lockdown के चलते काफी लोगो के बिज़नेस पर इफ़ेक्ट पारा है और हर किसी को थोड़ी मदद की जरुरत है। Vidyut Jammwal ने रिसेंटली एक initiative की शुरुवात की जिसमे वो लोगो के small business और startup के आईडिया को अपने social media plateform पर promote करेंगे। कोई ओर एक्टर होता तो शायद इन promotion के लिए पैसे भी चार्ज करता क्युकी आप सभी को पता होगा की social media पर brand promotion कितना profitable business है। Vidyut जममवाल ने ये initiative बिना किसी paypromotion के किया है , क्युकी उनका मानना है की आज वो जहाँ भी है अपने fans के वजह से है और अगर उनके social media plateform से कुछ लोगो की मदद हो जाती है तो इसमें कोई बुराई नहीं है। 

31. Unknown Facts About Vidyut Jammwal 

Vidyut Jammwal का मानना है की Bollywood Action Heros में वो सभी Capability है जो हम Hollywood के Action Heros में देखते है पर Indian Audiance एक Action Film में गाने, रोमांस, कॉमेडी देखना बोहत पसंद करती है जिसके वजह से हमारे Action Films को उतना High On Content नहीं समझा जाता है। Vidyut Jammwal का कहना है “हमारे country में full fledged action films पसंद करने वाली audiance तो है, पर producers के लिए इस तरह की फिल्म बनाना आज भी resky रहता है। कुछ section of audience को Action के साथ साथ मेलोडी ड्रामा भी उतना ही पसंद है और जब films में गाने हीट हो जाते है तब films को भी अलग लेवल की popularity मिल जाती है।  

32. Unknown Facts About Vidyut Jammwal 

Vidyut Jammwal ने Commando franchise से बॉलीवुड में अलग ही जगह बना ली है जहाँ फिल्म के हर एक नए पार्ट से fans high expectation रखती है। Vidyut Jammwal ने बताया की वो already Commando पार्ट 4 पर काम करना शुरू कर चुके है जो 2022 के end तक रिलीज़ किया जा सकता है। 

33. Unknown Facts About Vidyut Jammwal 

Vidyut Jammwal की recent फिल्म (2020) Khuda Hafiz में Vidyut Jammwal ने बोहत ही अलग किरदार निभाया है जिसमे वो अपने action personality से हट कर emotions पे काम किये है। ये फिल्म एक सच्ची घटना पे आधारित है जिसमे एक पति अपने पत्नी को गुंडों से बचाने के लिए Uzbekistan जाता है। 
मैं आशा करता हूँ मेरे द्वारा Vidyut Jammwal के बाड़े में जो भी बात लिखी गयी है आपको अच्छी लगी होगी। 

Leave a comment

//thefacux.com/4/5022841