Shahid Kapoor Biography In Hindi | Awards, Films, Favorite Things, Facts, Wife, Family & More

Biography,known-facts,shahid-kapoor-biography-in-hindi, shahid-kapoor-biography, shahid-kapoor-facts, shahid-kapoor-awards, shahid-kapoor-films, shahid-kapoor-family, shahid-kapoor,

शहीद कपूर की बायोग्राफी। Shahid Kapoor Biography In Hindi

शहीद कपूर बायोग्राफी इन हिंदी (Shahid Kapoor Biography In HIndi): शहीद कपूर  बॉलीवुड के बोहत बड़े एक्टर है। वो बॉलीवुड में अपने एक्टिंग स्टाइल और डांसिंग स्टाइल को ले कर बोहत ही ज्यादा प्रचलित है। Shahid Kapoor बॉलीवुड में 2003 से एक्टिव है। शहीद कपूर की पहली फिल्म इश्क़ विष्क थी। इस फिल्म के वजह से उन्हें Filmfare Award, IIFA Award जैसे कई सारे अवार्ड दिए गए थे।
Shihid Kapoor ने Haider जैसे iconic films भी की है जिस वजह से उनको बोहत ज्यादा appreciate किया गया था।
इस आर्टिकल में हम शहीद कपूर की बायोग्राफी, शहीद कपूर को कौन – कौन से अवार्ड दिए गए है, शहीद कपूर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य और उनकी पसंदीदार चीज़ो के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

शहीद कपूर बायोग्राफी इन शॉर्ट्स । Shahid Kapoor Biography In HIndi

Shahid Kapoor Biography In HIndi
NameShahid Kapoor
Real NameShahid Kapoor
Nick NameDodo, Sasha और Shak
Date Of Birth 25 फेब्रुअरी 1981
Age40 साल (2021)
Birth Placeदिल्ली
Home Townमुंबई, महाराष्ट्र
Education & Qualification
School (1-4 class)Gyan Bharti School
School (4-10)Rajhans Vidayalay
College / UniversityMithibai College
QualificationsGraduate
Family
Father Pankaj Kapur
motherNeelima Azeem
Supriya Pathak (Step - Mother)
brotherRuhan Kapoor
Ishaan Khatter (Half Brother)
sisterSanah Kapoor (Half Sister)
wifeMira Rajput
Social Profile
InstagramClick Here
TwitterClick Here
FacebookClick Here
WikipediaClick Here

शहीद कपूर की बायोग्राफी। Shahid Kapoor Biography In Hindi

  • शहीद कपूर  को प्यार से लोग Dodo, Sasha और Shak कह कर पुकारते है।
  • शहीद कपूर  का जन्म 25 फेब्रुअरी 1981 को दिल्ली में हुआ है।
  • शहीद कपूर  अभी 40 साल (2021) है।
  • शहीद कपूर  का घर मुंबई, महाराष्ट्र में है।
  • शहीद कपूर  खत्री जाती से belong करते है।
  • शहीद कपूर  के मुंबई वाले घर का पता Praneta Apartments, Juhu है।
  • शहीद कपूर  शाकाहारी है।
  • शहीद कपूर  की height 5 फुट 8 इंच (5’7″) है।
  • शहीद कपूर  को पढ़ना और डांस करना बोहत पसंद है।

शहीद कपूर की एजुकेशन और क्वालिफिकेशन । Shahid Kapoor Education And Qualification

  • शहीद कपूर  ने दिल्ली के Gyan Bharti School में 4th क्लास तक पढ़ाई की, उसके बाद वो मुंबई आ गए जहां आगे की पढ़ाई Rajhans Vidayalay से की।
  • शहीद कपूर  ने मुंबई के Mithibai College से अपना ग्रेजुएशन कम्पलीट किया।

ये भी जाने: जॉन अब्राहम से जुड़ी 30 ऐसे रोचक तथ्य, जिन्हे आपने कभी ना सुना हो। 

See also  Pappu Yadav Biography In Hindi | Intresting And Known Facts, Family, Love Life & More

ये भी जाने : जाने कैसे इमरान हाश्मी को फिल्म इंडस्ट्री ने सीरियल किसर का टैग दे दिया था।

शाहिद कपूर द्वारा प्राप्त पुरस्कारों और नामांकनों की सूची। List Of Awards Received By Shahid Kapoor In Hindi

YearFilmAwards NameAwards Type
2014Haider Big Star Entertainment Awards Most Entertaining Actor
in a Thriller film – male और
Most Entertaining Film actor – Male
2004Ishq VishqFilmfareBest Male Debut
2015HaiderFilmfareBest Actor
2017Udta PanjabFilmfareBest Actor
2004Ishq Vishk Screen Awards Best Male Debut
2010KamineScreen Awards Best Actor Popular
2015 Haider Screen AwardsBest Actor,
Jodi No.1 (along with Tabu),
LifeOk Hero Award और
Nothing To Hide Award
2004Ishq VishkStardust AwardSuper Star Of Tomorrow Male
2008Jab We Met Stardust AwardBest Actor (Editor’s Choise)
2010 Kaminey Film Stardust Award Best Actor (Editor’s Choise)
2014HaiderStardust AwardBest Actor In A Drama
2010Star Guild AwardChevrolet Heartbeat of the Nation (Male)
2015HaiderStar Guild AwardBest Actor

1. Big Star Entertainment Awards

2014 में Haider फ़िल्म के लिए शहीद कपूर को Big Star Entertainment Awards के तरफ से Most Entertaining Actor in a Thriller film – male और Most Entertaining Film actor – Male के लिए अवार्ड दिया गया।

2. Filmfare Award

2004 में Ishq Vishq के लिए Filmfare के तरफ से Best Male Debut का अवार्ड दिया गया।
2015 में Haider के लिए Filmfare के तरफ से Best Actor का अवार्ड दिया गया।
2017 में Udta Panjab के लिए Filmfare के तरफ से Best Actor का क्रिटिक अवार्ड दिया गया।

3. International Indian Film Academy Awards(IIFA Awards)

2004 में Ishq Vishk के लिए Shahid Kapoor को IIFA के तरफ से Star Debut Of The Year – Male का अवार्ड दिया गया।
2015 में Shahid Kapoor को Haider के लिए IIFA के तरफ से Best Actor का अवार्ड दिया गया।
2015 में ही उनको Udta Panjab फ़िल्म के लिए IIFA के तरफ से Best Actor का अवार्ड दिया गया।

4. Screen Awards

2004 में Ishq Vishk के लिए शहीद कपूर को Screen Awards के तरफ से Best Male Debut का अवार्ड दिया गया।
2010 में शहीद कपूर को Kamine फ़िल्म के लिए Screen Awards के तरफ से Best Actor Popular का अवार्ड दिया गया।
2015 में Shahid Kapoor को Haider फ़िल्म के लिए Screen Awards के तरफ से Best Actor, Jodi No.1 (along with Tabu), LifeOk Hero Award और Nothing To Hide Award दिया गया।

5. Stardust Awards

2004 में Shahid Kapoor को Ishq Vishk Film के लिए Stardust Award के तरफ से Super Star Of Tomorrow Male का अवार्ड दिया गया।
2008 में Jab We Met के लिए Shahid Kapoor को Stardust Award के तरफ से Best Actor (Editor’s Choise) का अवार्ड दिया गया।
2010 में Kaminey Film के लिए Shahid Kapoor को Stardust Award के तरफ से Best Actor (Editor’s Choise) का अवार्ड दिया गया।
2014 में Stardust Award के तरफ से Haider Film के लिए Shahid Kapoor को Best Actor In A Drama का अवार्ड दिया गया।

6. Star Guild Awards

2010 में Shahid Kapoor को Star Guild Award के तरफ से Chevrolet Heartbeat of the Nation (Male) का अवार्ड दिया गया।
2015 में Star Guild Award के तरफ से Shahid Kapoor को Haider film के लिए Best Actor का अवार्ड दिया गया।

शहीद कपूर की पसन्दीदार चीज़े। Shahid Kapoor Favorite things In Hindi

  • शाहिद कपूर  को घर का बना खाना, राजमा चावल, रोटी दाल और दही चावल खाना बोहत पसंद है।
  • Shahid kapoor के पसंदीदार एक्टर पंकज कपूर और टॉम क्रूज है।
  • शहीद कपूर  की पसंदीदार एक्ट्रेस Madhuri Dixit , Scarlett Johansson और Julia Roberts है।
  • Shahid Kapoor को हिंदी गाने ओर Justin Timberlake’s के new age music बोहत पसंद है।
  • शाहिद कपूर  के पसंदीदार सिंगर A.R. Rahman और Shreya Ghoshal है।
  • Shahid Kapoor के पसंदीदार कलर Blue, Black और White है।
  • शाहिद कपूर  को साइंस पढ़ना बोहत अच्छा लगता है।
  • Shahid Kapoor को यूरोप, पेरिस, बाली, गोआ जैसे शहर घूमना बोहत पसंद है।
  • शाहिद कपूर  की पसंदीदार फैशन डिज़ाइनर सबीना खान है।
  • Shahid Kapoor को Poco Rabanne परफ्यूम इस्तेमाल करना बोहत पसंद है।
See also  Harnaaz Sandhu Biography In Hindi | Height, Age, Boyfriend, Family

शहीद कपूर के कार्स और बाइक्स। Shahid Kapoor Cars and Bikes Collections

Cars- Porsche Cayenne GTS
          Mercedes Benz GL – Class
          Jaguar XKR – S
           Range Rover
           Vogue
Bikes – Harley Davidson
Fat Boy,
Yamaha MT – 01
Money Factor
Salary(approx): ₹10 crore/ film
Net Worth(approx): ₹186 crores

शहीद कपूर की Controversies। Shahid Kapoor Controversies In Hindi

  • फ़िल्म Chup Chup ke के shooting के दौरान उनपर आरोप लगाया गया कि वो ये तय किया करते थे कि कैसे किसी perticular scene को शूट किया जाए, जिस वजह से director offence हो गए थे। हालांकि बाद में वो ये कहकर denied का दिया कि Priyan-Ji (The Director) एक अनुभवी फ़िल्म निर्देशक है और वो उन्हें यह बताने के बारे में नही सोच सकते है कि film कैसे बनाई जाए।
  • Shahid Kapoor एक बार फिर controversy में परे जब उनके ओर उनकी ex-girlfried Kreena Kapoor Khan का MMS leak हुआ था।

शहीद कपूर के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य। Intresting Facts About Shahid Kapoor In Hindi

  • Shahid Kapoor पहले smoking किया करते थे।
  • Shahid Kapoor ने कभी drink नही किया है।
  • Shahid kapoor के पिता Pankaj Kapoor एक legendery actor है और उनकी सौतेली माता खुद एक जानी पहचानी actress है। उनके परदादा भी एक जाने माने film director, screen writer, novelist ओर journalist थे।
  • Shahid Kapoor जब 3 वर्ष के थे तब उनके पिता Pankaj Kapoor ओर Neelina Azeem का divorce हो गया था।
  • Shahid Kapoor ने Ayesha Takia के साथ अपना पहला Complan का advertisement shoot किया था।
  • Taal ओर Dil To Pagal Hai फ़िल्म में Shahid Kapoor background dancer के तौर पर भी काम कर चुके है।
  • एक बार जब Shahid Kapoor अपने friend के साथ Pepsi का advertisment के लिए audition देने गए तब luckely उनको Rani Mukherjee, Kajol ओर Shah Rukh Khan के साथ काम करने का मौका मिला।
  • “Pioneer” जो कि एक music system provider company है , ने जब Shahid kapoor को अपना brand ambassador बनाया तो वो चीज़ उनके लिए एओ बड़ा acchievement था , क्योंकि अपने struggling day में वो Pioneer का music system खरीदना चाहते थे , पर उनके पास उतना पैसा नही था।
  • 1998 में , Shahid Kapoor Aryan Brand’s के music video में “Aankhon Mein Tera Hi Chehra” में feature हुए थे और film industry में इसी गाने के वजह से पॉपुलर हो गए।
  • Shahid Kapoor ने अपना film debue Ishq Vishq film से किया और उस film में उनके माता का रोल करने वाली actress उनकी real life mother “Neelima Azeem” थी।
  • 2006 में आई फ़िल्म “Chup Chup Ke” में उनके unique ascent को एक malayali actor ने debbed किया था।
  • Shahid Kapoor की Vivah film super hit रही थी और वो उस film के cast और crew member से ज्यादा attach हो गए थे जिस वजह से वो उस set को छोड़ कर नही जाना चाहते थे और ये पहली बार था जब Shahid Kapoor किसी चोज से इतना ज्यादा attach हुए थे।
  • Shahid Kapoor ने Shiamak Davar’s dance academy से dance सीखा है।
  • 2007 में आई film Jab We Met में Shahid Kapoor ने अपने real life girlfriend Kareena Kapoor के साथ lover का role किया जिसे लोगो ने काफी पसंद किया। हालांकि उनका breakup भी इसी film के दौरान हो गया था।
  • Kamine film की shooting के दौरान Shahid Kapoor ओर Priyanka Chopra बाइक से गिर गए थे जिसमें दोनों एक ढलान पर bike की सवारी कर रहे थे और चारो तरफ कीचड़ के कारण bike उनके ऊपर गिर गयी थी।
  • Kamine film के लिए Shahid Kapoor ने ENT विशेषज्ञ से ट्रैनिंग लिया था, क्योंकि उस film में उनका हकलाने का acting करना था। perfect body shape को पाने के लिए उन्होंने एक साल तक trening भी ली।
  • Shahid Kapoor पहले Indian actor है जिसने American F-16 air craft उड़ाया है।
  • 2010 में, उन्होंने Milange Milange फ़िल्म के shooting के दौरान smoking करना शुरू किया और उसके बाद उसे छोड़ने में सक्षम नही थे, लेकिन अपनी शादी के बाद उन्होंने अपनी पत्नी Mira के लिए Smoking छोर दी।
  • ‘life Is Fare’ नाम की पुस्तक जो Brain Hines के द्वारा लिखा गया है, उसे पढ़ने के बाद उन्होंने non-vegetarian चीज़ों को खाना छोड़ दिया।
  • उन्हें “Choclate Boy Of Bollywood” के नाम से भी जाना जाता है।
  • उनके pasport पे उनका नाम Shahid Khattar लिखा हुआ है, जो कि उनके सौतले पिता Rajesh Khattar के surname पर है।
  • Haider film के लिए वो पूरी तरह गंजे हो गए थे (Climactic scene के लिए)। इस scene के लिए उनको छः पन्नो का monologue दिया गया था और यह seen 3-4 घंटो में किया गया था।
  • वो एक above average student थे और उनका favourite subject science था।
  • वह राधा सोमी के ardent follower है, लेकिन वह सार्वजनिक रूप से डिसकस करना पसंद नही करते।
  • 2015 में, Shahid Kapoor ने अपने से 14 साल बड़ी लड़की Mira Rajput से शादी की और 2016 में उन्होंने अपनी बेटी को जन्म दिया जिसका नाम Misha रखा गया था।
See also  Pranab Mukherjee Biography - Hindi| Age, Death, Family, Political Career

Disclaimer: This is an entertainment website only. All images and content placed here are for introducing purpose only. All images found on this site have been collected from the various source across the web and are believed to be in the “Public Domain”. If have any other issue then feel free to Contact Us.

(यह सिर्फ एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट है। यहां रखी गई सभी छवियां और सामग्री केवल उद्देश्य का परिचय देने के लिए हैं। इस साइट पर मिली सभी छवियों को वेब के विभिन्न स्रोतों से एकत्र किया गया है और माना जाता है कि वे “सार्वजनिक डोमेन” में हैं। यदि कोई अन्य समस्या है तो बेझिझक हमसे संपर्क करें।)

Leave a comment

//lidsaich.net/4/5022841