
RRR Movie Review In Hindi: RRR एक हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर S. S. Rajamouli के द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है । RRR का फुल फॉर्म हिंदी में राईज रौर रिवोल्ट है ।
RRR फिल्म में N. T. Rama Rao Jr., Ram Charan, Ajay Devgn, Alia Bhatt और ब्रिटिश फिल्म की एक्ट्रेस Olivia Morris को लीड रोल में देखा जा सकता है ।
Contents In Shorts
RRR Movie Details
Director | S. S. Rajamouli |
Screenplay | S. S. Rajamouli |
Producer | D.V.V. Danayya |
Writer | K.V. Vijayendra Prasad |
Dialogue Writer | Sai Madhav Burra |
Starring | N. T. Rama Rao Jr. Ram Charan Ajay Devgn Alia Bhatt Olivia Morris |
Music Director | M.M. Keeravani |
Production Company | DVV Entertainments |
Hindi, English, Portuguese, Korean, Turkish, and Spanish Rights | Netflix |
Release Date | 25 March 2022 |
Budget | ₹400 crore |
Box Office Collection | X |
Also Read This Article in Hindi: Pushpa Movie Review In Hindi
RRR Movie Cast Details
N.T. Rama Rao Jr. ( Jr. N.T.R.) | Komaram Bheem: ये तेलंगाना के गोंड आदिवासी के नेता थे जिन्होंने। इन्होने हैदराबाद की आज़ादी के लिए हैदराबाद के निज़ाम से लड़ाई लड़ी थी। |
Chakri | Komaram Bheem के बचपन का किरदार। |
Ram Charan | Alluri Sitarama Raju: ये एक स्वत्रंतता सेनानी थे और आंध्रप्रदेश के आदिवासी नेता थे। |
Varun Buddhadev | Alluri Sitarama Raju के बचपन का किरदार। |
Alia Bhatt | Sita |
Spandan Chaturvedi | Sita के बचपन का किरदार। |
Ajay Devgan | Not Known |
Olivia Morris | Jennifer |
Alison Doody | Lady Scott |
Ray Stevenson | Scott |
Shriya Saran | Sarojini |
Samuthirakani | Not Known |
Chatrapathi Sekhar | Not Known |
Rajeev Kanakala | Not Known |
Rahul Ramakrishna | Not Known |
Arun Sagar | Cameo Role |
RRR Movie Review In Hindi
RRR मूवी को S. S. Rajamouli के द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है । इस से पहले हम उनके डायरेक्शन को India के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली में देख चुके है । इस फिल्म को 400 करोड़ के बड़े बजट पर बनाया जा रहा है । यह एक मल्टीस्टारर फिल्म होने वाली है ।
RRR फिल्म को मार्च 2018 में अन्नोउंस क्र दिया गया था उसके बाद छह महीने तक इस फिल्म को K.V. Vijayendra Prasad के द्वारा लिखा गया और S. S. Rajamouli के द्वारा इस फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा गया । इस फिल्म के हिंदी भाषा के लिए Riya Mukherjee को रखा गया है । इसके अलावा तेलुगु भाषा के लिए Sai Madhav Burra , तमिल भाषा के लिए Madhan Karky , कन्नड़ भाषा के लिए Varadaraju Chikkaballapura और मलयालम भाषा के लिए Mamkombu Gopalakrishnan जैसे dialogue आर्टिस्ट को रखा गया है ।
इस फिल्म के लिए Ram Charan और N.T. Rama Rao jr. ने अपने किरदार को अच्छे से निभाने के लिए special training ली है ।
इस फिल्म ने रिलीज़ होने से पहले ही 850 करोड़ का कलेक्शन किया जो की भारत की पहली फिल्म बन गयी है जिसने release से पहले ही इतनी कमाई की है ।
Ajay Devgan , Alia Bhatt और Ray Stevenson के लिए ये पहली तेलुगु फिल्म होने वाली है ।
जून 2020 में Alia Bhatt को सुशांत सिंह राजपूत के मृत्यु के बाद नेपोटिस्म के लिए RRR फिल्म से बहार निकलने जाने की बात हो रही थी पर दिसंबर 2020 में उन्होंने फिल्म के शूटिंग में भाग लिया ।
RRR Movie Story In Hindi ( ररर मूवी स्टोरी )
इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना एवं काल्पनिक चित्रण पर आधारित है । इस फिल्म के कहानी को अल्लूरी सीताराम राजू जिसका किरदार Ram Charan निभा रहे है और कोमाराम भीम जिसका किरदार Jr. N. T. R. निभा रहे के जीवन पर आधारित है । इस फिल्म में दिखाया गया है की कैसे इन दोनों ने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निज़ाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी ।
RRR Movie Release Date In Hindi
ट्रिपल आर मूवी रिलीज डेट: RRR फिल्म को 25 March 2022 को रिलीज़ किया जा रहा है । इस फिल्म के रिलीज़ date को कई बार बदला गया है । पहले इस फिल्म को 8 जनुअरी 2020 को रिलीज़ किया जाना था पर किन्ही कारणों के वजह से इस फिल्म को 30 जुलाई 2020 को रिलीज़ करने का सोचा गया ।
पर Covid – 19 के वजह से इस फिल्म को अक्टूबर 2021 में रिलीज़ किया जाना था लेकिन covid के केस को बढ़ते देख कर इस फिल्म को अब 7 जनुअरी 2022 को रिलीज़ किया जाना था , फिर इंडिया में Covid केस को बढ़ते देख कर इसके रिलीज़ डेट को बढ़ा कर 25 मार्च 2022 को रिलीज़ किया जाना है ।
RRR Movie Trailer Review In Hindi
RRR Movie FAQ
RRR Movie Review In Hindi
-
Q. RRR movie full form?
Ans: RRR full form is Roudram Ranam Rudhiram
-
Q. RRR movie budget ?
Ans: RRR फिल्म को 400 करोड़ के बजट पे बनाया जा रहा है।
-
Q. RRR running time/hour?
Ans: RRR running time is 187 minutes
-
Q. Where to watch RRR?
Ans: in your near theatre.
-
Q. RRR New Relese Date?
Ans: 25 March 2022
RRR Full movie download in Hindi
किसी भी फिल्म, गाने, वीडियो इत्यादि चीज़ जो आपके द्वारा नहीं बनाये गए है उसे डाउनलोड करना या किसी दूसरे जगह शेयर करना या किसी वेबसाइट पे अपलोड करना एक क़ानूनं जुर्म है । ये एक्ट 1957 में लागु किया गया था । क्युकी किसी भी वीडियो को बनाने में बोहत पैसे खर्च होते है । और उस चीज़ को चोरी कर के किसी को देने या देखने से उस फिल्म की जो कमाई होनी चाहिए वो हो नहीं पाती है।
Biographymania.in किसी भी प्रकार की मूवी डाउनलोड (RRR Full movie download in Hindi )को सपोर्ट नहीं करती है । इस वेबसाइट में फिल्म डाउनलोड करने के लिए कोई आर्टिकल नहीं लिखा जाता है ।
हालाँकि कुछ ऐसी वेबसाइट है जिसके मदद से आप किसी फिल्म को देख सकते है (RRR Full movie download in Hindi )
- rrr full movie download tamilrockers leaked online
- rrr full movie download filmywap com
- filmy wap 2021 movies download
- rrr full movie download
- rrr movie download telegram link
- rrr movie download mx player
- rrr movie download apk
- pikashow apk download rrr
- rrr movie apk download telugu
- rrr movie download free moviesverse
Amazing, the writing style is brilliant, and the content is supreme.