Contents In Shorts
खान सर पटना की जीवन कथा। Khan Sir Patna Biography In Hindi
खान सर पटना का नाम आज के समय में कौन नहीं जनता है। वो आज पहचान के मोहताज़ नहीं है। बच्चो से ले कर बड़ो तक और यहाँ तक की बॉलीवुड के बड़े – बड़े सिंगर, हर कोई उनको अच्छे से जनता है।
हाल ही में सोनू निगम जो की बॉलीवुड के दिग्गज गायक है, उन्होंने भी खान सर की तारीफ की है, की वो उन्हें और लोगो को कितना अच्छा शिक्षा दे रहे है। वो किसी राजनैतिक पार्टी के गलत होने पे गलत भी बोलते है और सही होने पे सही भी बोलते है।
खान सर एक शिक्षक है, जो बिहार के पटना में अपना कोचिंग संस्था चलते है और यूट्यूब पे भी एजुकेशन से रिलेटेड विडियो डालते है। उनका यूट्यूब पे हर विडियो वायरल होता है। अक्सर लोग उन्हें उनके बोलने के तरीके से बोहत प्यार देते है। उनके बोली से हमेसा ठेठ बिहारी की झलक नज़र आती है और उनका बात बात पे किसी का भी मज़ाक उड़ाना सबको बोहत अच्छा लगता है।
खान सर का असली नाम |
फैज़ल खान (Faizal Khan) |
खान सर का जन्म | दिसंबर 1993 |
खान सर की उम्र | 27 साल (2021) |
खान सर के पिता का नाम | Wasir Khan |
खान सर की माता का नाम | अज्ञात |
खान सर की पत्नी का नाम | अज्ञात |
खान सर का जन्म स्थल | गोरखपुर, उत्तरप्रदेश |
खान सर की योग्यता | B.Sc और M.Sc |
खान सर की संस्था का नाम | Khan G.S. Coaching Institute |
संस्था का पता | Kishan Cold Storage, Patna 800006 |
खान सर के एप्प का नाम | Khan Sir Official |
खान सर के यूट्यूब चैनल का नाम | Khan GS Research Center |
खान सर के ऑफिस का नंबर | +91 8877918018 +91 8757354880 |
खान सर फेसबुक | Click Here |
खान सर इंस्टाग्राम | Clik Here |
खान सर ट्विटर | Click Here |
खान सर यूट्यूब | Clik Here |
खान सर एप्प | Clik Here |
खान सर पटना का असली नाम और उम्र। Khan Sir Patna Original Name And Age In Hindi
- खान सर पटना का असली नाम फैज़ल खान (Faizal Khan) है। उनको प्यार से खान सर कह के पुकारा जाता है।
- खान सर पटना का उम्र (age) 27 साल (2021) है।
- खान सर पटना का जन्म एक मध्यम वर्गी परिवार में दिसंबर 1993 में उत्तरप्रदेश के शहर गोरखपुर में हुआ है।
- खान सर पटना अपने पढ़ाने के तरीके को ले कर बोहत प्रचलित है।
ये भी जाने: जॉन अब्राहम से जुड़ी 30 ऐसे रोचक तथ्य, जिन्हे आपने कभी ना सुना हो।
ये भी जाने : जाने कैसे इमरान हाश्मी को फिल्म इंडस्ट्री ने सीरियल किसर का टैग दे दिया था।
खान सर पटना की योग्यता। Khan Sir Patna Qualification In Hindi
- खान सर पटना अल्लाहाबाद यूनिवर्सिटी से B.Sc और M.Sc की है। खान सर well qualified teacher है।
- खान सर पटना को आर्मी में जाने का सोख था जिस वजह से उनको रॉकेट कैसे काम करता है, आदि जैसे चीजों में जानकारी रखना बोहत पसंद है।
खान सर पटना का परिवार और निजी ज़िन्दगी। Khan Sir Patna Family And Personal Life In Hindi
- खान सर पटना के पिता एक रिटायर आर्मी ऑफिस है और उनकी माता एक गृहणी है।
- खान सर पटना के बड़े भाई भी है, जो वर्तमान में आर्मी के कमांडर है।
- खान सर की निजी ज़िन्दगी (Personal Life) की बात करे तो खान सर की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है।
- खान सर पटना की 2020 में BHU में कार्यरत डॉक्टर से सगाई हो चुकी है। हलाकि वो दोनों 2020 में ही शादी कर चुके होते पर lockdown के वजह से शादी के दिन को बढ़ा दिया गया है।
खान सर पटना के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक तथ्य। Facts About Khan Sir Patna In Hindi
निचे दिए गए आर्टिकल में आपको खान सर पटना के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक तथ्य का पता चलेगा। जिसे जान कर आप दंग रह जाओगे।
- खान सर पटना का कोचिंग संस्था पटना का सबसे बड़ा संस्था है।
- खान सर पटना के कोचिंग संस्था का नाम Khan G.S. Coaching Institute है।
- खान सर पटना की ये संस्था पटना के मुसल्लहपुर में है।
- खान सर ऑफलाइन के साथ- साथ ऑनलाइन भी स्टूडेंट को पढ़ते है।
- उनका यूट्यूब पे Khan GS Research Center के नाम से एक चैनल भी है, जिसमे वो पिछले कुछ दिनों से बोहत ही ज्यादा एक्टिव है, क्युकी कोरोना वायरस के वजह से अभी सारी शिक्षण संस्था बंद चल रही है।
- खान सर पटना का अपना एक ऑफिसियल एप्प भी है जिसका नाम Khan Sir Official है। इस एप्प के द्वारा वो हर बच्चो को मात्र 200 रूपए में पढ़ते है।
- हाल ही में दिए इंटरव्यू में खान सर पटना ने बताया की उनके एप्प में अभी के समय में 16 लाख बच्चे पढ़ाई कर रहे है।
- खान सर पटना के परिवार में लगभग हर कोई आर्मी में है, जिस वजह से खान सर पटना को भी बचपन से ही आर्मी में जाने का सोख था। जिस वजह से वो दिन रात आर्मी बनने का सपना देखा करते थे। पर बाद में उनको पता चला की वो आर्मी में सेलेक्ट नहीं हो सकते क्युकी उनका हाथ टेढ़ा है। जिस वजह से खान सर का सपना टूट गया और बाद पे उन्होंने अपनी शिक्षण संस्था खोली, जो की सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि पुरे भारत देश में प्रचलित हो चूका है।
- खान सर पटना के कोचिंग संस्था पे किन्ही लोगो द्वारा X फेका गया था। खान सर ने बताया की उनको धमकी मिली थी कुछ लोगो के द्वारा की वो सरस्वती पूजा नहीं करे क्युकी आप मुस्लिम जात के है, पर उन्होंने उनके बात को नजर अंदाज किया जिस वजह से उसके अलगे ही दिन ये घटना हो गयी थी। खान सर ने बताया की जब ये हुआ था तब वो कई दिनों तक पढ़ा नहीं आये।
- खान सर पटना को अक्सर किन्ही लोगो के द्वारा धमकी दी जाती है, पर उन्होंने कभी भी सच का साथ देना नहीं छोरा।
- खान सर पटना अपना अनाथ आश्रम भी चलाते है जहाँ गरीब बच्चो को वो मुफ्त में शिक्षा देते है।
- खान सर के द्वारा कई अनाथ आश्रम को पैसे दान में दिए जा रहे है।
- खान सर पटना उन गायों और भैसों के लिए गोशाला भी खोलना चाहते है, जो सड़क पे अपना दम तोड़ देती है।
- खान सर ने एक इंटरव्यू में बताया की वो एक हॉस्पिटल बनवाना चाहते है, जहाँ मुफ्त में इलाज किया जायेगा।
खान सर पटना से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब। QnA About Khan Sir In Hindi
-
Q1. Khan Sir Patna Official Website?
Ans: खान सर पटना का कोई ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है। वो अपने यूट्यूब चैनल Khan GS Research Center पे विडियो डालते है और अपने एप्प Khan Sir Official पे बच्चो को पढ़ते है।
-
Q2. Khan Sir Patna Fee Structure In Hindi?
Ans: खान सर पटना यूट्यूब पे फ्री में पढ़ते है और वो अपने एप्प पे बाँकी सारी ऑनलाइन संस्था से बोहत ज्यादा कम पैसे लेते है। उनके एप्प पे ज्यादा से ज्यादा एक सब्जेक्ट का 500 रूपए लिया जाता है। और जहाँ तक बात रही उनके संस्था की तो उन चीज़ो का डेटा हमारे पास नहीं है।
-
Q3. Real Name Of Khan Sir Patna ? खान सर पटना का असली नाम क्या है ?
Ans: खान सर पटना का असली नाम फैज़ल खान है।
-
Q4. खान सर पटना का घर कहाँ है ?
Ans: खान सर पटना का जन्म उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में हुआ है, फ़िलहाल वो पटना में रह रहे है।
-
Q5. खान सर पटना का कोचिंग कहाँ है ?
Ans: खान सर पटना का कोचिंग Kishan Cold Storage, Patna 800006 में है।
-
Q6. खान सर के एप्लीकेशन का क्या नाम है ?
Ans: खान सर पटना के एप्लीकेशन का नाम Khan Sir Official है।
-
Q7. खान सर पटना के कोचिंग संस्था का क्या नाम है ?
Ans: खान सर पटना के कोचिंग संस्था का नाम Khan G.S. Coaching Institute है।
-
Q8. खान सर पटना के यूट्यूब चैनल का क्या नाम है ?
Ans: खान सर पटना के यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Center है, जो की 2019 में बनाया गया था।
-
Q9. खान सर पटना की उम्र कितनी है ?
Ans: खान सर पटना की उम्र 2021 के अनुसार 27 साल है और 2021 के दिसम्बर में उनका उम्र 28 साल हो जायेगा।
-
Q10. क्या खान सर स्मोक करते है ?
Ans: नहीं, उन्होंने कभी भी सिगरेट हो हाथ तक नहीं लगाया है।
-
Q11. क्या खान सर शराब पिते है ?
Ans: नहीं, खान सर पटना ने शराब का सेवन नहीं किया है।
Disclaimer: This is an entertainment website only. All images and content placed here are for introducing purposes only. All images found on this site have been collected from the various source across the web and are believed to be in the “Public Domain”. If have any other issue then feel free to Contact Us.
(यह सिर्फ एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट है। यहां रखी गई सभी छवियां और सामग्री केवल उद्देश्य का परिचय देने के लिए हैं। इस साइट पर मिली सभी छवियों को वेब के विभिन्न स्रोतों से एकत्र किया गया है और माना जाता है कि वे “सार्वजनिक डोमेन” में हैं। यदि कोई अन्य समस्या है तो बेझिझक हमसे संपर्क करें।)
खान सर बहुत अच्छे अध्यापक हैं । इन्हें पूरे भारत में पसंद किया जाता है । इनके पढ़ाई हुए छात्र बहुत सफल हुए हैं। मैं भी खान सर का बहुत बड़ा फैन हूं। अक्सर हम उनके वीडियो देखते हैं । मुझे बहुत अच्छे लगते हैं । आपने खान सर के बारे में जो भी जानकारी दी है ।उससे मैं बहुत प्रभावित हूं। और मैं आशा करता हूं । आप ऐसे ही अच्छे लोगों की जानकारी हमें प्रदान करते रहे।