Jr NTR Biography In Hindi | Family, Best Movies, Awards, Age & More

Jr NTR Biography In Hindi: Jr NTR किसी पहचान के मोहताज़ नहीं है । Jr NTR साउथ इंडस्ट्री के बहुत बड़े एक्टर है । उन्होंने कई फिल्म तेलुगु भाषा में किया है । Jr NTR ने अपनी फ़िल्मी करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 1991 में ही शुरू कर दी थी । 2001 में उन्होंने Ninnu Choodalani नाम की फिल्म में बतौर लीड रोल काम किया । उसके बाद NTR आज तक रुके नहीं है । 1996 में 13 साल की उम्र में Bhaktha Markandeya नाम के टीवी सीरियल में बतौर लीड एक्टर के तौर पर काम किया ।

Jr NTR Biography In Hindi

Jr NTR Biography In Hindi: Jr. NTR का पूरा नाम नंदामुरी तारका रामा राव है । उनका जन्म 20 मई 1983 को हैदराबाद के जाने माने परिवार में हुआ है । उनके दादा एनटी रामा राव आंध्रप्रदेश के के मुख्यमंत्री और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर है ।

Jr NTR Family Details In Hindi (जूनियर एनटीआर का परिवार)

Jr NTR Biography In Hindi:

  • Jr NTR के पिता का नाम स्वर्गीय नंदमूरि हरीकृष्ण था ।
  • उनकी माता का नाम शालिनी भास्कर राव है ।
  • उनकी सौतेली माता का नाम लक्ष्मी है ।
  • Jr NTR के दो सौतेले भाई है जिनका नाम जानकी राम नंदमूरि,कल्याण है ।
  • Jr NTR की पत्नी का नाम लक्ष्मी प्रणति है । उनकी पत्नी की उम्र (jr ntr wife age) 2022 के अनुसार 30 साल है । उनका जन्म 8 मार्च 1992 को हैदराबाद में हुआ है ।
  • उनके दो बेटे है इनक नाम अभय राम, भार्गव रामी है ।
See also  Kangana Ranaut Biography - Hindi | Lifestyle, Films, Career, Boyfriends, Family & More

Jr NTR Education Details (जूनियर एनटीआर की प्रारंभिक शिक्षा)

Jr NTR Biography In Hindi:

जूनियर एनटीआर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद के ही स्कूल विद्यारण्य हाई स्कूल हैदराबाद से किया । उसके बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई उन्होंने वहाँ के हीं कॉलेज एस्टी मेर्री कॉलेज हैदराबाद से हीं किया ।

इंटरमीडिएट फाइनल करने के बाद वो आंध्रप्रदेश के वदलामुडी जिले में स्थित वीगन कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन फाइनल किया । तीन साल लगातार पढाई करने के बाद उन्होंने बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री हासिल की ।

Also read this : RRR Movie Review in Hindi

Jr NTR Biography In Hindi

Jr. NTR Filmography ( जूनियर एनटीआर की फिल्मे)

Jr NTR Biography In Hindi:

जूनियर एनटीआर को एक्टिंग विरासत मे ही मिली कह सकते है , इनके दादा जी नंदामुरी तारका रामा राव जिन्हे साउथ मे सीनियर एनटीआर के नाम से जाना जाता है , एक जाने माने एक्टर और प्रोडूसर भी थे , जो बाद मे राजनीति मे भी काफी सफल हुये , ये तीन बार Andhra प्रदेश के तीन बार मुख़्यमंत्री भी बने |

दादा की तरह जूनियर एनटीआर के पिता भी साउथ के जाने माने एक्टर थे , इन्होने भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्मे दी |

जूनियर एनटीआर ने 1991 से ही फिल्म में काम करना शुरू कर दिया था । उनका पहला फिल्म as a child artist 1991 में आइए फिल्म Brahmarshi Vishwamitra से किया । उसके बाद 1996 में Ramayanam नाम के फिल्म में as a lead child artist का किरदार निभाया था ।

जूनियर एनटीआर की पहली as a lead Hero फिल्म डेब्यू 2001 में आयी फिल्म Ninnu Choodalani है ।

See also  Harwinder Kaur Advocate Biography In Hindi | Date Of Birth, Family, Age, Height & More

Jr NTR Biography In Hindi

Jr. NTR Best Movie(जूनियर एनटीआर की बेस्ट मूवी)

जूनियर एनटीआर के शुरुवाती दिनों मे वो as a Child Artist काम किया , जो पब्लिक को काफी पसंद भी आया |

लेकिन जल्द ही वो बड़े परदे पर as a lead role मे काम start कर दिया | जिनमे उनकी कुछ फिल्मे superhit रही | इन फिल्मो को बहुत पसंद किया गया , जैसे 2002 में आयी फिल्म आदी इस फिल्म के लिए इन्हे बेस्ट एक्टर अवार्ड भी मिला |

जूनियर एनटीआर (Jr . NTR ) की 2003 में आयी फिल्म सिम्हाद्रि इस फिल्म के लिए JR. NTR को बेस्ट यंग Performer अवार्ड से नवाजा गया |

Jr. NTR की kantri(2008) , Yamadonga (2007 ),Rakhi (2006 ),टेम्पर(2016 ),जनता गैराज (2016 ),Chakravyuha (2016 film) जैसी कई सुपरहिट फिल्मे है , जिन्हे पब्लिक ने न सिर्फ साउथ मई बल्कि नार्थ मे hindi dubbed version मे काफी पसंद किया गया |

Jr NTR की S. S राजमौली के निर्दशन में बनी RRR (2021 ) की सबसे ब्लॉकबस्टर हिट्स मूवी में से एक सुपरहिट Action Movie थी , जिसने बॉक्स ऑफिस मे अच्छी कमाई की |

Jr NTR Biography In Hindi

Jr. NTR Awards and Achievement (जूनियर एनटीआर के अवार्ड्स और उपलब्धियाँ )

क्रम० संख्या
(Sr .No .)
अवार्ड का नाम (Name Of Award )फिल्म का नाम
(name Of Movie )
केटेगरी
(category )
1 नंदी अवार्ड आदि (Aadi )2002 स्पेशल जूरी अवार्ड
2 सिनेमा अवार्ड आदि (Aadi )2002 बेस्ट एक्टर Male
3

संतोशम फिल्म्स अवार्ड्स
Santosham Film Awards
सिम्हाद्री (2003 )Best Young Performers Award
4 FNCC Awardsसिम्हाद्री (2003 )Best Actor Telugu
5 CineMAA Awardsराखी (Rakhi )
(2006 )
बेस्ट एक्टर Male
6 Filmfare Awards SouthYamadonga
(2007 )
Best Actor Telugu
7
Gemini TV Awards
Yamadonga
(2007 )
Best Actor Telugu
8 CineMAA AwardsKantri(2008)Best Actor Telugu
9 CineMAA AwardsTemper(2016)Best Actor Telugu
10 Mirchi Music Awards SouthNannaku Prematho(2016)Star As A Singing Sensation – Telugu
11Mirchi Music Awards SouthChakravyuha (2016 film)Star As A Singing Sensation – Kannada
12Zee Cinemalu AwardsJanatha Garage(2016)

King Of Box Office
132nd IIFA UtsavamJanatha Garage(2016)Best Actor Male
14Filmfare Awards SouthJanatha Garage(2016)Best Actor -Male
15Nandi AwardsNannaku Prematho and Janatha Garage(2016)Best Actor

Leave a comment

//woafoame.net/4/5022841