Harwinder Kaur Advocate Biography In Hindi | Date Of Birth, Family, Age, Height & More

Harwinder Kaur Advocate Biography In Hindi

Harwinder Kaur Advocate Biography In Hindi | Date Of Birth, Family, Age, Height & More
 

कहते है इस दुनिया मे आने वाला हर इंसान किसी न किसी मकसद से आता है। कुछ यहाँ आ कर अपने मकसद पे खरे उतरते है तो कुछ लोग नही उतर पाते है।

हमेशा से देखा गया है कैसे, जाने – अनजाने में हमारे द्वारा लोगो का मज़ाक उड़ा दिया जाता है, कभी उनके रंग को ले कर, कभी उनके चेहरे को लेकर, कभी उनके शरीर को ले कर, कभी उनके पैसो को ले कर तो कभी उनके कद को ले कर, पर उन्ही में से कुछ लोग भी है जो अपने मेहनत और हौसले के दम पर ऐसा मुकाम पाते है जिसे पाने के लिए अच्छे – अच्छे के पसीने छूट जाते है।
 
आज हम ऐसे ही जज्बे और हौसले से बनी भारत की सबसे छोटे कद की महिला वकील Harwinder Kaur उर्फ Rubi की बात करेंगे। जो की अभी 25 साल की है।
 
इसे भी जाने :
 
 
जाने कैसे CarryMinati ने इतने दिक्कतों के बाद भी Youtube पे इतना Success पाया 

हरविंदर कौर का जीवन परिचय (Harwinder Kaur Biography In Hindi)

Harwinder Kaur Biography In Shorts
नाम (Name)हरविंदर कौर (Harwinder Kaur)
दूसरा नाम (Other Name)रूबी (Rubi)
जन्म तिथि (Date of Birth)8 मार्च 1996
उम्र (Age)25 वर्ष (2021 के अनुसार)
कद (Height)3 फुट 11 इंच
पेशा (Profession)वकील
काम की जगह (Work Place)जलंधर कोर्ट
घर (House)जलंधर, पंजाब
हरविंदर कौर के परिवार
पिता (Father)शमशेर सिंह
माता (Mother)सुखदीप कौर
भाई (Brother)अज्ञात
बहन (Sister)अज्ञात
हरविंदर कौर के पति / बॉयफ्रेंड
पति (Husband)नहीं है।
बॉयफ्रेंड (Boyfriend)अज्ञात
हरविंदर कौर सोशल मीडिया प्रोफाइल्स
इंस्टाग्राम Click Here
यूट्यूब Click Here
ट्विटर Click Here
See also  Jubin Nautiyal Biography In Hindi | Age, Songs, Family, Girlfriends & More
 
  • हरविंदर कौर का जन्म पंजाब के जालंधर शहर के एक छोटे स गॉव रमा मंडी में 8 मार्च 1996 में हुआ है।
  • हरविंदर कौर  महज़ 3 फुट 11 इंच की है।
  • हरविंदर कौर  अभी जलंधर कोर्ट में वकील के पद पे है।
 

हरविंदर कौर का परिवार (Harwinder Kaur Family)

  • हरविंदर कौर के पिता का नाम शमशेर सिंह है जो को फिल्लौर में ट्रैफिक पुलिस में ASI है।
  • हरविंदर कौर की माता का नाम सुखदीप कौर है जो की एक हाउस वाइफ है।
Harwinder Kaur Advocate Biography In Hindi | Date Of Birth, Family, Age, Height & More
 

हरविंदर कौर का सोशल मीडिया ने किया बोहत सपोर्ट

आज कल सोशल मीडिया पे बोहत सारे लोगो को सपोर्ट किया जाता है। यहाँ उनके टैलेंट को बस देखा जाता है। हालांकि हरविंदर कौर को सोशल मीडिया पे भी बोहत सारे गंदे कमैंट्स आते थे पर उन्ही में से बोहत सारे अच्छे कमेंट भी आते है। हरविंदर कौर  बताती है कि वो गंदे कमेंट पे ध्यान नही दिया करती थी क्योंकि वो ये सारी बाते बचपन से सुनती आ रही है, पर अच्छे कमेंट को देख कर वो बोहत ही मोटीवेट होती थी।
 
 

हरविंदर कौर के बारे में कुछ रोचक तथ्य

Harwinder Kaur Advocate Biography In Hindi | Date Of Birth, Family, Age, Height & More
 
  • हरविंदर कौर  को बचपन मे एयर होस्टेज बनने का सपना था पर अपनी hight के वजह से उनको बोहत पहले ही मालूम चल गया था की वो एयर होस्टेज नही बन पाएगी। जिस वजह से उन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए वकील बनने का सोचा।
  • हरविंदर कौर  जब छोटी थी तब उनके उम्र के बच्चे उनसे ज्यादा लंबे थे जिस वजह से उनके ही दोस्त उन्हें चिढ़ाया करते थे। तब उन्होंने अपने hight को बढ़ाने के लिए डॉक्टर का सहारा लिया। बोहत सारी दवाईया खाने के बाद ओर मेडिटेशम करने में बाद भी जब उनको hight नही बढ़ी तब वो समझ गयी को वो अब लंबी नही हो सकती है।
  • 12th का एग्जाम देने के बाद वो बोहत सारी मोटिवेशनल वीडियो देखा करती थी जिससे वो बोहत ज्यादा प्रभावित हुई। रिजल्ट आने के बाद वो लॉ की तैयारी शुरू की।
  • हरविंदर कौर  का अब एक ही सपना है, वो अब जज बन कर अपने माता पिता का सर गर्व से ऊंचा करवाना चाहती है।
See also  Sanjana Sanghi Biography - Hindi | Education, Career, Age, Boyfriend, Family

Harwinder Kaur Social Profile

Harwinder Kaur Instagram : Click Here
Harwinder Kaur Twitter: Click Here
Harwinder Kaur Youtube Channel: Click Here
 

People also search about Harwinder Kaur 

Q1 : हरविंदर कौर के पति का क्या नाम है ?

Ans: हरविंदर कौर की अभी तक शादी नहीं हुई है।

Q2 : हरविंदर कौर का कद कितना है ?

Ans: हरविंदर कौर का कद 3 फुट 11 इंच है।

Q3 : हरविंदर कौर की उम्र कितनी है ?

Ans: हरविंदर कौर की उम्र 25 साल (2021) है।

Disclaimer: This is an entertainment website only. All images and content placed here are for introducing purposes only. All images found on this site have been collected from various sources across the web and are believed to be in the “Public Domain”. If have any other issue then feel free to Contact Us.

(यह सिर्फ एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट है। यहां रखी गई सभी छवियां और सामग्री केवल उद्देश्य का परिचय देने के लिए हैं। इस साइट पर मिली सभी छवियों को वेब के विभिन्न स्रोतों से एकत्र किया गया है और माना जाता है कि वे “सार्वजनिक डोमेन” में हैं। यदि कोई अन्य समस्या है तो बेझिझक हमसे संपर्क करें।)

Also, Read This: Alia Bhatt Biography – Hindi | Lifestyle, Career, Age, Boyfriend, Films

Also, Read This : 33 Unknown Facts You Don’t Know About Vidyut Jammwal – Hindi 

1 thought on “Harwinder Kaur Advocate Biography In Hindi | Date Of Birth, Family, Age, Height & More”

Leave a comment

//whulsaux.com/4/5022841