33 Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal – Hindi | Biography, Career, Mirzapur
Ali Fazal एक ऐसे एक्टर है जो अपने character roles के through ऑडियंस में पॉपुलर हुए है। फिल्म Fukre की success के बाद से ही उन्हें regularly फिल्म्स में देखा गया है पर जब से उन्होंने Web Series Mirzapur में Guddu का character निभाया है तब से उनकी पॉपुलैरिटी एक अलग level पर बढ़ चुकी है।
1. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Ali Fazal का जन्म लखनऊ में हुआ है और अपना बचपन उन्होंने अपनी नानी के यहाँ बिताया है। Ali Fazal के parents काफी सालो से एक – दूसरे से अलग रहे थे, जिसकी वजह से Ali Fazal हमेशा से ही अपने mother के साथ रहे है। Ali Fazal के पिता मिडिल ईस्ट में काम किया करते थे। जब Ali Fazal 18 साल के थे तब उनके parents ने officially डाइवोर्स ले लिया।
2. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Ali Fazal अपने टीन ऐज से ही independent रहे है, जहाँ उनके थिएटर बैकग्राउंड में रहने के वजह से उन्हें easily कोई acting project मिल जाया करता था। 3 Idiots फिल्म भी उन्होंने अपने कॉलेज के दौरान ही की थी, जिसके एक्टिंग फीस से उन्होंने अपने कॉलेज का लास्ट ईयर फण्ड किया।
3. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Ali Fazal देहरादून के The Doon School से पढ़े है और तब उनका dream एक बास्केटबॉल प्लेयर बनने का होता था। Ali Fazal बास्केटबॉल में काफी अच्छे भी थे और आगे जा कर इंडिया को Internationally represent भी करना चाहते थे। Ali Fazal ने एक इंटरव्यू में बताया की एक बास्केटबॉल मैच के दौरान उनका हाथ फ्रेक्टर हो गया था जिसके बाद से वो बास्केटबॉल continue नहीं कर पाए। इसके बाद Ali Fazal ने दूसरे activity में पार्ट लेना शुरू कर दिया और इसी दौरान उनको स्कूल के थिएटर प्ले में सेलेक्ट किया गया, जिसके लिए उन्होंने प्राइज भी जीता था। इस प्ले में एक्टिंग करने के बाद Ali Fazal को एक्टिंग में इंट्रेस्ट आने लगा था और आगे जा कर वो थिएटर से कई सालो तक जुड़े रहे।
4. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Education की बात करे तो Ali Fazal Economic के स्टूडेंट रह चुके है जहाँ उन्होंने Mumbai के St. Xavier’s College से अपनी education पूरी की और साथ – ही – साथ मुंबई थिएटर ग्रुप में भी शामिल थे। Ali Fazal ने कभी बॉलीवुड में आने का नहीं सोचा था, पर उनके performance देख कर कई casting director और producer फिल्म के लिए उनको approach किया करते थे।
Varun Dhawan Biography, Girlfriend, Career, Family
5. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
एक theater play के दौरान ही उन्हें 3 Idiots फिल्म के लिए बुलाया गया था , जहाँ makers को उनका audition काफी पसंद भी आया। 3 Idiots में उन्हें Rajkumar Hirani और Amir Khan साथ काम करने का मौका मिला रहा था, जिसे वो मिस नहीं करना चाहते थे। Ali Fazal ने फिल्म में Joy Lobo का character Play किया था , जिसके आप सब ने “Give Me Some Sunshine” गाने में जरूर नोटिस किया होगा। 3 Idiots में Ali Fazal का character काफी छोटा था पर फिर भी उन्हें दूसरे फिल्म्स में रोले ऑफर किये जाने लगे।
6. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
3 Idiots में उनके character के लिए उनको Amir Khan और Boman Irani ने ट्रैन किया था जिसके बाद से ही उनको समझ में आने लगा था की फिल्म्स में भी एक्टिंग करना उनके लिए Beneficial हो सकता है। Amir Khan जिस तरह के परफेक्शन से अपने करैक्टर को prepare करते थे, उसे देख कर Ali Fazal काफी Inspire भी हुए।
7. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
सभी लोग Ali Fazal को 3 Idiots से ही जानते है पर रियलिटी में उनकी पहली हिंदी फिल्म 2008 में आई थी जिसका नाम “Ek Tho Chance।” इस फिल्म को कई film festival के लिए select किया गया था पर इंडिया में इस फिल्म को Theatrically release नहीं मिल पाई। इस फिल्म को Sayyad Mishra ने डायरेक्ट किया था जिन्होंने “Albert Pinto Ko Gussa Kyu Aata Hai” जैसी cult film बनायीं है।
8. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
![]() |
Image Credit: IMDB |
Ali Fazal का पहला screen appearance एक इंग्लिश फिल्म “The Other End Of The Line” से आया था जहाँ उनका छोटा सा cameo role था।
Alia Bhatt Biography, Boyfriend, Career, Films, Family
9. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Ali Fazal को सबसे ज्यादा popularity show Mirzapur से मिली है जहाँ वो Govind Pandit यानी Guddu Bhiya के character को play करते नज़र आते है। Mirzapur में उन्हें इतना पसंद किया गया की लोग उन्हें अब भी Guddu Bhiya के नाम से जानते है। Ali Fazal को इस से पहले किसी गैंगस्टर के करैक्टर में नहीं देखा गया था और उनके ज्यादा रोल्स लवर बॉय टाइप के ही रहे है। Ali Fazal का career इस character के बाद पूरी तरह बदल चूका है , जिसके वजह से उन्हें strong lead actor के तौर पर देखा जाने लगा है।
10. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Ali Fazal को पहले Munna Bhiya का character ऑफर किया गया था पर उस character को उन्होंने reject कर दिया था , फिर कुछ टाइम बाद उन्हें Guddu Bhiya के character के लिए approach किया गया जिसको करने में वो ज्यादा intrested नज़र आए। Devendu Sharma ने भी Munna का character बोहत ही अच्छे से निभाया है और सायद Ali Fazal पर Munna Bhiya का character ज्यादा शूट भी नहीं करता।
11. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Mirzapur को शूट करना Ali Fazal के लिए सबसे ज्यादा challenging character रहा है। Ali Fazal ने हमेशा फिल्म्स में ही काम किया है जिसकी शूटिंग 1 – 2 महीने में ख़त्म हो जाती थी , पर Mirzapur के शूटिंग में चार महीनो से ज्यादा का वक्त लगा था, जो Ali Fazal के लिए Mentally बोहत ही मुश्किल हो गया था। Ali Fazal ने बताया की “एक वक्त पर मैं शूटिंग से तंग आ गया था क्युकी मेरे अलावा सभी एक्टर शूट के बाद फ्री हो जाते थे और मुझे अपने करैक्टर के लिए रोज जिम जाना परता था और फिर अगले दिन 10 – 12 घंटे की शूटिंग के लिए आना परता था। ” ये पूरा experience Ali Fazal के लिए काफी फ़्रस्ट्रेटिंग हो गया था , तो आप अंदाजा लगा ही सकते है की ये character उनके लिए कितना demanding रहा है।
12. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
आप सभी जानते है की Mirzapur में violence काफी ज्यादा दिखाया गया है और Guddu Bhiya के character से लोग काफी correlate भी कर पाते है। ऐसा ही एक इंसिडेंट हुआ जब Guddu Bhiya से inspire हो कर कुछ बच्चो ने Ali Fazal को फोटो में टैग किया जहाँ वो असली Gun के साथ नज़र आते है। Ali Fazal ने जब ये फोटो देखि तब उन्हें बोहत बुरा लगा क्युकी वो अपने audiance को गलत way में influance नहीं करना चाहते थे। इस पोस्ट को देखने के बाद Ali Fazal ने पर्सनली बच्चों से जाकर बात की और उन्हें समझाया कि शो में जो दिखाया जाता है वह असल में रियलिटी नहीं है।
13. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Mirzapur में आपने Ali Fazal के character को कई लोगो को गोली मारते हुए देखा होगा , पर क्या आप जानते है की real life में Ali Fazal को दो बार गोली लग चुकी है ? एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की बचपन में जब जंगल में हंटिंग हो रही थी तब उसी बिच एक गोली उनके हाथ पर आ लगी थी। इसके बाद अपने टीन ऐज में दुबारा गोली लगी थी , जब वो अपने cousin के साथ गाड़ी में थे। बोहत आश्चर्य की बात है उनके साथ भी ऐसा हुआ है और उन्हें आज तक पता नहीं चला की उन्हें गाड़ी में किसने गोली मारी थी।
14. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Reading sessions with our fukras.@RichaChadha @TripathiiPankaj #VipulVig @PulkitSamrat @varunsharma90 @OyeManjot @alifazal9 @MrigLamba #Fukrey #ExcelMovies pic.twitter.com/63IG7cu1JF
— Excel Entertainment (@excelmovies) September 20, 2020
हर actor के career में एक ऐसी बड़ी फिल्म होती है जिन्हे बड़े level पर recognition मिलता है। Ali Fazal को वो recognition फिल्म Fukre से मिली थी , जहाँ वो Zafar के character में नज़र आते है। Fukre box office पर काफी successful भी रही थी और बाद में उसे T.V पर भी बोहत पसंद किया गया। 2017 में Fukre का sequal भी आया था और आगे भी इसके थर्ड पार्ट को ले कर hipe बानी हुई है।
15. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Fast & Furious 7 में Ali Fazal एक cameo appearance में नज़र आते है और इस role को पाने के पिछे काफी इंट्रेस्टिंग कहानी है। film के लिए already 800 लोगो के audition लिए जा चुके थे और Ali Fazal का इस role में ज्यादा intrest भी नहीं था , क्युकी वो उस वक्त एक Holiday पे थे। Ali Fazal के एक Hollywood agent ने फिर भी उन्हें ऑडिशन देने को कहा, जिसके लिए Ali Fazal ने mobile से ही कुछ seens को शूट कर के भेज दिया और उस ऑडिशन को देख कर तुरंत उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया। Ali Fazal ने एक इंटरव्यू में बताया की फिल्म की शूटिंग के वक्त उनका experience बोहत ही अच्छा रहा, जहाँ उन्हें Paul Walker के साथ भी सीन शूट करने का मौका मिला। Fast & Furious 7, Paul Walker की आखरी फिल्म थी और Ali Fazal के लिए भी ये फिल्म कई मायनो में special रही है।
Vidyut Jammwal Known Facts & Biography
16. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
फिल्म Victoria & Abdul में Ali Fazal इंग्लिश एक्टर Judi Dench के साथ नज़र आते है। Judi Dench एक world-renowned actress है जिन्हे उनकी फिल्म्स के लिए बोहत appreciate किया जाता है। उन्हें एक्टिंग करते हुए साठ साल से भी ज्यादा हो चूका है और किसी भी एक्टर के लिए उनके साथ काम करना किसी honour से कम नहीं है। Victoria & Abdul एक periodic biography है जहाँ रानी Victoria और उनके servent Abdul की कहानी दिखाई गयी है। फिल्म में Ali Fazal लीड करैक्टर Abdul का रोले करते है , जिनका काम queen Victoria को हिंदी सीखने का होता है।
17. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
फिल्म में Abdul के करैक्टर के लिए सौ से भी ज्यादा एक्टर के ऑडिशन लिए गए थे जिसमे से एक Ali Fazal भी थे। सभी audition देखने के बाद ब्रिटिश एक्टर Dev Patel को कास्ट किया जाना था, पर makers को Ali Fazal का audition भी पसंद आया था। Ali Fazal को ये बिलकुल भी idea नहीं था की उनको ये रोले मिल जायेगा, क्युकी Dev Patel already काफी स्टैब्लिसट आर्टिस्ट है जिन्हे हॉलीवुड फिल्म्स में इंडियन करैक्टर को बोहत अच्छे ढंग से निभाया है। Ali Fazal को इस रोले के लिए ज्यादा hope नहीं थी पर makers ने Ali Fazal को इस रोले के लिए सेलेक्ट किया।
18. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Ali Fazal पहले ऐसे इंडियन एक्टर है जिन्होंने किसी Foreign Biopic में lead रोले किया है। बॉलीवुड एक्टर्स को काफी बार हॉलीवुड फिल्म्स में देखा गया है पर ज्यादातर उनके roles supporting ही रहे है। हॉलीवुड में usually इंडियन करैक्टर के लिए Foreign Actors को ही cast किया जाता है जैसे की Dev Patel जो originally ब्रिटिश एक्टर है पर ज्यादा अपने रोल्स में इंडियन करैक्टर प्ले करते नज़र आते है। इस लिए Ali Fazal जैसे एक्टर का वहाँ जा कर lead character प्ले करना हमारे इंडस्ट्री के लिए एक achievement के जैसा है।
19. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Ali Fazal की Favourite फिल्म की बात करे तो उनकी favourite film “Mera Naam Joker” है और उनकी favourite hollywood film “Last Tango In Paris ” है।
20. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Ali Fazal की favourite bollywood actor की बात करे तो Dilip Kumar और Nargis उनके all time favourite है और हॉलीवुड में उन्हें Marlon Brando और Walkin Finix बोहत पसंद है।
Rhea Chakraborty Biography, Fims, Boyfriend, Family
21. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Ali Fazal को अमेरिकन शो Home Land के लिए भी approach किया गया था, पर उस वक्त वो already फिल्म Bobby Jasoos sign करचुके थे जिसकी वजह से उन्होंने Home Land को reject कर दिया था।
22. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Ali Fazal की love life के बारे में बात करे तो वो actress Richa Chadda को date करे रहे है और दोनों की Friendship फिल्म Fukre के दौरान हुई थी। दोनों ने अपना relationship काफी सालो तक private रखा था , फिर 2017 में फिल्म Victoria & Abdul के promotion के सेट पर उन्होंने officially अपना relation announce कर दिया था। Ali Fazal ने कहा था की वो 2020 में Richa Chadda से शादी भी कर लेंगे पर Lockdown और उनकी Mother के गुजर जाने के वजह से उनकी wedding delay हो गयी है।
23. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
फिल्म Bobby Jasoos में Ali Fazal, vidya Balan के love intrest के रूप मे नज़र आते है। Ali Fazal को ये रोले कुछ ज्यादा पसंद नहीं था, क्युकी उनको लगा कि Vidya Balan के फिल्म में उनका सारा फोकस उनके करैक्टर पर ही होता है और बाकी सब करैक्टर सपोर्टिंग रोल के ही रहते है। फिर जब Ali Fazal ने अपने करैक्टर की story पढ़ी तब उनको अपना character काफी important लगा और उनका मानना था कि वो बोहत ही अलग तरह की लव स्टोरी थी।
24. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Ali Fazal हमेशा से ही अपने रोले के लिए काफी selective रहे है , जहाँ Bollywood हो या Hollywood उनकी फिल्म काफी अलग तरह की रही है। Ali Fazal के life में जब financial crisis आए है तब भी उन्होंने films को सिर्फ पैसो के लिए sign नही किया है।Ali Fazal ने एक interview में बताया कि “एक टाइम था जब मेरे account में पैसे खत्म हो चुके थे और मुझे बड़े बजट की फ़िल्म आफर की गई थी, पर उन फिल्म्स की कहानी बिल्कुल भी मेरे type की नही थी और बोहत बार स्क्रीप्ट पढ़ने के बाद भी मैं उस फिल्म को sign नही कर पाया।” Ali Fazal को छोटे और बड़े रोल्स से problem नही है बस वो एक ढंग की फ़िल्म का पार्ट बनना चाहते है , जहाँ उनके role की फ़िल्म में value हो। Ali Fazal को काफी फिल्म्स फ्लॉप भी रही है पर उन्हें इस बात का कोई रेगरते नही है , क्योंकि वो इसी तरह की फिल्म्स करना चाहते थे और आगे भी आप उन्हें कुछ इसी तरह के फिल्म्स में देखने वाले हो।
25. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Hollywood के Oscar award के लिए पूरे world से film presonality को select किया जाता है जहाँ उन्हें Oscar के लिए भेजी गई फिल्म्स के लिए वोट करना होता है।Ali Fazal को जब Victoria & Abdul फिल्म्स दे Hollywood में पॉपुलरिटी मिली तब 2018 की Oscar jury में member बनने के लिए invite किया गया था। Ali Fazal ने एक इंटरव्यू में कहा कि ये उनके लिए बड़ी achievement है क्योंकि indian actor को भी अब world cinema का पार्ट माना जा रहा है और इस से अच्छा क्या हो सकता है कि उन्हें world famous celebrity के साथ jury में शामिल किया गया है।
26. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Currently Ali Fazal को Ranbir Kapoor (as an a actor) काफी पसंद है क्योंकि उनका मानना है कि Ranbir के मैच का इंडस्ट्री में कोई नही है।
Sushant Singh Rajput Biography, Death, Films, Girlfriends, Family
27. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
आप जानते है कि Ali Fazal सेल्फ मेड एक्टर है जिनका इंडस्ट्री में कोई god father नही रहा है। Ali Fazal ने भी nepotism को ले कर अपना opinion share किया था , जहाँ उनका मानना था कि nepotism इस इंडस्ट्री में जरूर है पर इस issue को ज्यादा ही hipe किया जा रहा है। Ali Fazal ने कहा कि nepotism की डिबेट important है पर एक टाइम के बाद ये सब excuse लगने लगता है। Bing a outsider मेने भी मेहनत की है और मेरी फिल्म journey जैसी भी रही है मैं उसमे खुश हूं।
28. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Ali Fazal को Guddu Bhiya के character की इंस्पिरेशन अपने ही एक रिलेटिव से मिली थी जो बिल्कुल उसी तरह बात किया करते थे । Ali Fazal ने एक interview में कहा कि Guddu का character मेरे मामा जी की presonality से बोहत मिलता है और coincidentally उनका नाम भी Guddu है और उनके भाई का नाम Bablu है।
29. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Mirzapur 2 के announcement के लिए fans कब से वेट कर रहे थे और हर जगह सिर्फ यही question रहता था की season 2 कब आ रहा है। फिर जब डेट finally announce की गयी तब fans season 2 के लिए excited थे वही दूसरी तरह Mirzapur को बॉयकॉट करने के लिए twitter पर ट्रेंड भी देखा गया। हुआ यूँ की Ali Fazal ने दिसंबर 2019 में CAA के protest के regarding कुछ twit किये थे, जहाँ उन्होंने Mirzapur के dialogue का भी use किया था। इन twits को अब जा कर controversial माना जा रहा है और कई लोग show को बॉयकॉट करने की बात कर रहे है। fans का मानना है की यह सब सिर्फ pre plane controversy है और अगर सच में कभी किसी को प्रॉब्लम होती तो इन सब पर पहले ही डिबेट हो चुकी होती।
30. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
![]() |
Image Credit: Broadway theatre |
Broadway New York की famous theater street है जहाँ 41 बड़े professional theater मौजूद है जिसमे theater plays की production की जाती है। Broadway में बनाये गए plays दुनिया भर में बेस्ट माने जाते है, जिसकी वजह से हज़ारो लोग Broadway show live देखने आते है। Hollywood के चाहे कितने भी बड़े एक्टर हो, पर Broadway में कुछ ही लोगो को act करने को मिलता है। Ali Fazal को भी ऐसा ही Golden chance मिला था, जहाँ उन्हें Broadway में लीड रोले ऑफर किया गया था। Ali Fazal खुद भी इस play का पार्ट बनना चाहते थे पर Ali Fazal उस वख्त फिल्म Fukre 2 की शूटिंग में व्यस्त थे। Broadway के date को shift करना काफी मुश्किल होता है जिसके लिए Ali Fazal को यह role reject करना परा। इस से पहले किसी भी Bollywood actor को Broadway के लिए approach नहीं किया गया है, अगर वो ये play कर लेते तो शायद वो hollywood में और भी ज्यादा successful होते।
31. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
![]() |
Image Credit: YRF Youtube Channel |
काफी लोगो को लगता ही Mirzapur Ali Fazal की पहली Web Series है , पर actual में उनकी पहली Web Series “Bang Baaja Baaraat” रही थी , जिसे 2015 में release किया गया था। उस वक्त इंडिया में Web Series का trend शुरू ही हुआ था और “Bang Baaja Baaraat” को काफी अच्छा responce भी मिला था। ये एक love series थी जिसमे दो couple की शादी होने वाली है। इस शादी में दोनों की family पहली बार मिलते है और उनके मिलते ही अलग तरह की problem शुरू हो जाती है। “Bang Baaja Baaraat” के सारे episode आप Y-Films के official youtube channel पे देख सकते है।
32. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
Lockdown की वजह से Mirzapur Season 2 की production बिच में ही रोकनी परी थी। जहाँ show की dubbing और editing का काम रह गया था। Ali Fazal शो में main character है और उनकी dubbing होना बोहत important था। इसलिए Ali Fazal ने घर से dubbing करना शुरू किया जिसकी उन्होंने एक फोटो भी अपलोड की थी।
33. Unknown Facts You Don’t Know About Ali Fazal
2017 में आई “murder on the orient express” एक बोहत ही successful thriller थी जिसमे कई प्रचलित hollywood एक्टर नज़र आते है। इस फिल्म का sequal “death on the nile ” बोहत ही जल्द release किया जाने वाला है , जिसमे Ali Fazal भी एक important role में नज़र आएंगे। Film में Wonder Women Fam Gal Gadot भी शामिल है जिसको ले कर के already काफी hipe बानी हुई है।
Ali Fazal Social Media Profiles
Instagram: Click Here
Twitter: Click Here
Wikipedia: Click Here
Facebook Page: Click Here
People also ask about Ali Fazal
Q. Is Ali Fazal Pakistani?
Ans: नहीं, वो एक इंडियन एक्टर है।
Q. Where is Ali Fazal from?
Ans: Ali Fazal का घर Lucknow में है।
Q. Is Ali Fazal a good actor?
Ans: हाँ, Ali Fazal एक बेहतरीन एक्टर है जो Bollywood में ही नहीं बल्कि Hollywood में भी उतने ही popular है।
Q. Are Richa Chadda and Ali Fazal married?
Ans: अभी तो नहीं पर बोहत जल्द।
Q. Who is Ali Fazal girlfriend?
Ans: Richa Chadda, Ali Fazal की girlfriend है।
Q. What is the age of Ali Fazal?
Ans: 34 year (2020)
comment में आप हमें जरूर बताये आपको Ali Fazal के बारे में जानकार केसा लगा और कौन सा fact आपको सब से अलग लगा।
Pretty! This was an incredibly wonderful article. Many thanks for providing this info.