Ashish Chanchlani Biography In Hindi | Age, Girlfriend, Net Worth, Family & More

Ashish Chanchlani Biography, Ashish Chanchlani Biography In Hindi, Ashish Chanchlani, ashish chanchlani age, ashish chanchlani net worth
Ashish Chanchalani Biography In Hindi

Ashish Chanchlani Biography In Hindi : Ashish Chanchlani एक इंडियन youtuber है जो यूट्यूब पे कॉमेडी वीडियो और वाइन्स अपलोड करते है । आज के समय में इनकी पॉपुलैरिटी इतनी है की वो हॉलीवुड के टॉप एक्टर्स का इंटरव्यू लेते है । उनको हॉलीवुड मूवी प्रमोट करने को बुलया जाता है ।

आशीष चंचलानी को एक्टिंग का इतना क्रेज था की वो अपना इंजीनियरिंग बिच में ही छोड़ के यूट्यूब पे वीडियो बनाना शुरू कर दिए थे । उन्होंने अपना पहला यूट्यूब डेब्यू 2014 में किया था और अपना पहला t.v सीरियल प्यार तूने क्या किया में 2016 में डेब्यू किया था ।

आज इस article में Ashish Chanchlani Biography In Hindi के जीवन के बारे में जानेंगे ।

Contents In Shorts

आशीष चंचलानी की बायोग्राफी इन शॉर्ट्स  । Ashish Chanchlani Biography In Shorts

असली नाम (Real Name)आशीष चंचलानी (Ashish Chanchalani)
उप नाम (Nick name)आशु (Ashu)
जन्म दिन (Date Of Birth)जन्म 8 दिसंबर 1993
उम्र (Age)28 (2021 के अनुसार)
जन्म स्थल (Birth Place)उल्हासनगर, महाराष्ट्र
स्कूल (School)Datta Meghe College of Engineering, Navi Mumbai
एक्टिंग क्लास (Acting Class)Barry John Acting Studio, Mumbai
योग्यता (Qualification)B.Tec
परिवार (Family)
पिता (Father)अनिल चंचलानी (Anil Chanchalani)
माता (Mother)दीपा चंचलानी (Dipa Chanchalani)
भाई (Brother)नहीं है।
बहन (Sister)Mushkan Chanchalani
पसंद (Favourite Things)
एक्टर्स (Actors)अक्षय कुमार (Akshay Kumar)
एक्ट्रेस (Actress)श्री देवी (Shri Devi)
खाना (Food)पिज़्ज़ा, चिकन, सैंडविच और पपड़ी चाट
यूटूबेर (Youtuber)Logan Paul, Amanda Cerny और Christian Delgrosso
अवार्ड्स (Awards)
Nickelodeon Kids’ Choice Awards, India उनको 2021 में ही Nickelodeon Kids’ Choice Awards, India के तरफ से Favorite Youtuber के लिए Nickelodeon Kids’ Choice Award दिया गया था ।
YouTube Creator Awards 2019 में YouTube Creator Awards की तरफ से YouTube Creator Reward के लिए Diamond Creator Award दिया गया था ।
Social Media
यूट्यूब (YouTube)Click Here
फेसबुक (Facebook)Click Here
इंस्टाग्राम (Instagram)Click Here
ट्विटर (Twitter )Click Here
See also  Bhuvan Bam (BB Ki Vines) Biography - Hindi | Height, Age, Girlfriend, Family, Income & More

आशीष चंचलानी की बायोग्राफी । Ashish Chanchlani Biography In Hindi

Ashish Chanchlani Biography In Hindi :

  • Ashish Chanchlani का उपनाम आशु है । 
  • Ashish Chanchlani प्रोफेशन से एक यूटूबेर और एक एक्टर है ।
  • Ashish Chanchlani को उनके यूट्यूब वाइन्स वीडियो के वजह से लोग जानते है ।
  • Ashish Chanchlani का जन्म 8 दिसंबर 1993 को उल्हासनगर, महाराष्ट्र में हुआ है ।
  • Ashish Chanchlani की उम्र 2021 के अनुसार 28 वर्ष है ।
  • Ashish Chanchlani का घर उल्हासनगर, महाराष्ट्र में हिन् है ।

ये भी जाने : जाने वरुण धवन के सारी हिट और फ्लॉप फिल्मो के बारे में। 

ये भी जाने : जाने दिशा पाटनी की सारी हिट और फ्लॉप फिल्मो के बारे में। 

 

आशीष चंचलानी एजुकेशन एंड क्वालिफिकेशन । Ashish Chanchalani Education & Qualification

  • Ashish Chanchlani ने Datta Meghe College of Engineering, Navi Mumbai से अपना B.Tec की डिग्री ली है ।
  • उसके बाद Barry John Acting Studio, Mumbai से एक्टिंग का कोर्स किया ।

आशीष चंचलानी का परिवार । Ashish Chanchalani Family

  • Ashish Chanchlani के पिता का नाम Anil Chanchlani है, जो की Ashok – Anil Multiplex के मालिक है ।
  • Ashish Chanchlani  की माता का नाम Dipa Chanchlani है, जो की Ashok – Anil Multiplex में पैसो का लेखा – जोखा करती है ।
  • Ashish Chanchlani  की बहन का नाम Mushkan Chanchlani  है, जो की एक Youtuber है । वो Youtube पे makup से रिलेटेड वीडियो डालती है ।

आशीष चंचलानी अवार्ड्स । Ashish Chanchalani Awards

  • आशीष चंचलानी को 2021 में Indian Television Academy Awards, India के तरफ से Popular Digital Influencer के लिए नॉमिनेट किया गया था ।
  • उनको 2021 में ही Nickelodeon Kids’ Choice Awards, India के तरफ से Favorite Youtuber के लिए Nickelodeon Kids’ Choice Award दिया गया था ।
  • 2019 में YouTube Creator Awards की तरफ से YouTube Creator Reward के लिए Diamond Creator Award दिया गया था ।
See also  Sanjana Sanghi Biography - Hindi | Education, Career, Age, Boyfriend, Family

आशीष चंचलानी की पसन्दीदार चीज़े । Ashish Chanchalani Favourite Things

Ashish Chanchlani Biography In Hindi :

  • Ashish Chanchlani  को पिज़्ज़ा, चिकन, सैंडविच और पपड़ी चाट कहाँ बहुत पसनद है ।
  • Ashish Chanchlani  के पसन्दीदार Youtuber Logan Paul, Amanda Cerny और Christian Delgrosso है ।
  • Ashish Chanchlani  के पसन्दीदार एक्टर अक्षय कुमार है ।
  • Ashish Chanchlani  के पसन्दीदार एक्ट्रेस श्रीदेवी है ।
  • Ashish Chanchlani  को मूवी देखना और घूमना बोहत पसंद है ।

आशीष चंचलानी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य । Known And Interesting Facts About Ashish Chanchalani

Ashish Chanchlani Biography In Hindi :

Ashish Chanchlani Biography, Ashish Chanchlani Biography In Hindi, Ashish Chanchlani, ashish chanchlani age, ashish chanchlani net worth

  • Ashish Chanchlani  एक यूट्यूब है, जो की अपने कॉमेडी वीडियो को ले कर फेमस है ।
  • Ashish Chanchlani  ने अपनी एन्ग्नीरिंग ख़त्म करने के तुरंत बाद अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया था ।
  • Ashish Chanchlani  अपने एक्टिंग के पैशन को फॉलो करने के लिए अपना एन्ग्नीरिंग बिच में ही चोर दिया था ।
  • Ashish Chanchlani  के यूट्यूब चैनल का नम्म Ashish Chanchlani Vines है, जिसमे अभी के समय में 25 मिलियन सब्सक्राइबर है ।
  • Ashish Chanchlani  की सबसे पॉपुअर वीडियो का नाम टूशन क्लास और बच्चे है । जिसपे अभी के समय में 100 मिलियन व्यूज है ।
  • Ashish Chanchlani  बॉलीवुड के खिलाडी यानि अक्षय कुमार को अपना देवता मानते है ।
  • Ashish Chanchlani  की बहन Mushkan Chanchlani भी एक यूटूबेर है, जिसके चैनल का नाम Miss McBlush है । इस चैनल पे वो ब्यूटी और फैशन से रिलेटेड वीडियो बनती  है ।
  • Ashish Chanchlani  के पिता अपना एक मल्टीप्लेक्स भी चलते है, जिस वजह से Ashish में एक्टिंग का किरा घुसा था ।
  • Ashish Chanchlani  के पास रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350 cc की बाइक है ।
  • Ashish Chanchlani  को कुत्तो से बोहत प्यार है, उनके पास भी एक कुत्ता है जिसका नाम उन्होंने लारा रखा है
See also  Harsh Beniwal Biography In Hindi | Age, Girlfriend, Family, Net Worth & More

आशीष चंचलानी से जुड़े कुछ सवाल । Some Questions About Ashish Chanchalani

Ashish Chanchlani Biography In Hindi :

Q1. क्या आशीष चंचलानी सिगरेट पीते है ?

Ans: नहीं, आशीष चंचलानी सिगरेट नहीं पीते है ।

Q. क्या आशीष चंचलानी शराब पीते है ?

Ans: हाँ, आशीष चंचलानी शराब पीते है ।

Q. क्या Ashish Chanchalani  ने कभी फिल्म में भी काम किया है ?

Ans: नहीं, Ashish Chanchlani  ने कभी फिल्म में काम नहीं किया है । लेकिन उन्होंने टीवी सीरियल प्यार तूने क्या किया के एक episode में देखा जा सकता है ।

Q. क्या आशीष चंचलानी ने कभी ख़ुशी कभी गम फिल्म में काम किया है ?

Ans: नहीं, बल्कि उस फिल्म में कनिष्ठ मजूमदार ने लड्डू का रोल किया था ।

Q. आशीष चनचली की नेट वर्थ कितनी है ?

Ans: आषीश चंचलानी की नेट वर्थ लगभग 29 करोड़ रूपए है  और उनको यूट्यूब और प्रमोशन से मिला के उनकी मंथली इनकम 20 लाख पर मंथ है ।

Disclaimer: This is an entertainment website only. All images and content placed here are for introducing purposes only. All images found on this site have been collected from the various source across the web and are believed to be in the “Public Domain”. If have any other issue then feel free to Contact Us .

(यह सिर्फ एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट है। यहां रखी गई सभी छवियां और सामग्री केवल उद्देश्य का परिचय देने के लिए हैं। इस साइट पर मिली सभी छवियों को वेब के विभिन्न स्रोतों से एकत्र किया गया है और माना जाता है कि वे “सार्वजनिक डोमेन” में हैं। यदि कोई अन्य समस्या है तो बेझिझक हमसे संपर्क करें।)

आशा करता हूँ इस आर्टिकल में Ashish Chanchlani Biography In Hindi से जुड़े सभी चीज़ो के बारे में जानकर आपको बेहद अच्छा लगा होगा । इसी तरह हमरे आर्टिकल को पसंद करते रहे , धन्यवाद ।

Leave a comment

//atservineor.com/4/5022841